Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Sirsa- Sidhu Moosewala: कालांवाली का संदीप उर्फ केकड़ा भी पुलिस हिरासत में

बोले केकड़ा के पिता पिछले दस दिनों से नही आया घर, भाई भी है फरार..?


सिरसाडिजिटल डेक्स।। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में कालांवाली निवासी संदीप उर्फ केकड़ा पुत्र बलदेव सिंह निवासी गांव कालांवाली को भी मानसा पुलिस ने हिरासत में लिया है और पुलिस केकड़ा से पुछताछ कर रही है। 

पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली है जिसमें केकड़ा सिद्वू मूसेवाला के साथ घटना से पहले सैल्फी लेता है और उस फूटेज के आधार पर ही पुलिस केकड़ा तक पहुंची है। पुलिस का मामना है कि केकड़ा ने पूरी रैकी करके हमलावरों को बताया है वहीं गाड़ीया भी केकड़ा ने उपलब्ध करवाई है। पुलिस जांच में पूरा मामला सामने निकल कर आएगा।

संदीप उर्फ केकड़ा ने मूसेवाला के घर के बाहर चाय पीने के बाद उसके घर के बाहर निकली गाड़ी और सिद्धू मूसेवाला के साथ सेल्फी ली थी. आरोप है कि सिद्धू मूसेवाला के घर से बाहर निकलने के बाद ही उसने इसकी जानकारी शूटरों को दी थी.

बोले पिता

संदीप उर्फ केकड़ा के पिता बलदेव सिंह ने कहा कि केकड़ा नशे का आदि है और पिछले दस दिनों से घर नहीं आया है। मैं आप परेशान हूं और घर में लड़की शादी के योग है। मेरे को खुद को घर से निकाल रखा है। केकड़ा को एक बार पुलिस ने चिटा का नशा करते हुए पकड़ा था। केकडा कभी घर आता था तो कभी घर नही आता था।

बोला पडोसी

केकड़ा के पडोसी मनप्रीत सिंह ने बताया कि केकड़ा नशे का आदि था ओर कभी कभी घर आता था अब पिछले कई दिनों से उसे नहीं देखा था।

सूत्रों की माने तो संदीप उर्फ केकड़ा का सगा भाई बिटू भी घर से फरार है और बिटू व उसके मासी का पुत्र गांव कालांवाली निवासी सुरेद्र उर्फ छींदा 302 के मामले में करीब डेढ माह पहले ही जेल से आए है और पिछले करीब अढ़ाई वर्र्ष से गांव कालांवाली निवासी लवप्रीत सिंह पुत्र गुलाब ङ्क्षसंह के मर्डर के केस में जेल में थे। 

सूत्र बताते है कि मूसेवाला कांड से पहले बिटू को कालांवाली इलाका के एक गांव का युवक साथ लेकर जाता है और उसके बाद केकड़ा को लेकर जाता है। के कड़ा की मासी गांव मूसेवाला में रहती है और केकड़ा की बहन मूसेवाला के साथ के गांव रामदत्ता में शादीशुद्वा है। 

ये भी पढ़ें..


हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा को अपनी बेटियों पर नाज है. राज्य की होनहार बेटियां खेल व पढ़ाई के साथ-साथ सेना में भी शामिल होकर प्रदेश को गौरवान्वित कर रही हैं.. 











Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads