रेलवे रोड व वर्कशॉप रोड पर निगम की टीम ने चलाया अतिक्रमण हटाओ व जागरुकता अभियान
सड़क पर सामान न रखने की अपील की, रेहड़ी वालों को भी वेंडिंग जोन जाने को कहा
यमुनानगर। NEWS - शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम द्वारा जागरुकता अभियान चलाया हुआ है। शुक्रवार को निगम की टीम ने रेलवे रोड व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर अतिक्रमण हटाओ एवं जागरुकता अभियान चलाया। इस दौरान निगम की टीम ने दुकानदारों का सामान उठाकर अंदर रखवाया और उन्हें सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण न करने की अपील की। वहीं, उन्हें चेतावनी दी कि दोबारा सड़क पर सामान रखा तो उसे जब्त किया जाएगा। इस दौरान निगम कर्मियों ने सड़क पर खड़ी रेहड़ियों को वेंडिंग जोन में पहुंचाया।
.jpeg)
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर जोन एक में सीएसआई हरजीत सिंह व जोन दो में सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ टीमों का गठन किया हुआ है। जो अपने अपने क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने व लोगों को अतिक्रमण न करने के प्रति जागरूक कर रहे है। शुक्रवार को रामकेश व होमगार्ड के जवानों की टीम ने रेलवे रोड पर महाराजा अग्रसेन चौक (रेलवे स्टेशन चौक) से ईएसआई अस्पताल तक और जगाधरी वर्कशॉप रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से बस स्टैंड चौक तक दोनों तरफ दुकानदारों द्वारा सड़क पर रखे सामान को अंदर रखवाया। इस दौरान टीम द्वारा दुकानदारों, रेहड़ी संचालकों व फड़ी वालों को अतिक्रमण न करने के प्रति जागरूक किया। उन्हें बताया कि सड़क पर सामान रखने आमजन को निकलने में परेशानी होती है और जाम की स्थिति बनती है। आमजन को कोई परेशानी न हो, इसलिए सामान सड़क पर न रखकर दुकान के भीतर रखा जाए। वहीं, रेहड़ी संचालकों को रेहड़ियां सड़क पर न खड़ी कर बनाए गए वेंडिंग जोन में लगाने की अपील की। साथ ही उन्हें चेतावनी दी कि यदि किसी दुकानदार व स्ट्रीट वेंडर्स ने सड़क पर अतिक्रमण किया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए चालान किया जाएगा। साथ ही उनका सामान जब्त किया जाएगा।
READ ALSO - Yamunanagar - श्रवण पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात को पुलिस ने 12 घंटे में सुलझाया - आरोपी गिरफ्तार