अपराध शाखा - 2 की टीम ने मात्र 12 घंटे में गांव चाहड़ो के पास श्रवण पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात को सुलझा दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए मात्र 12 घंटे में गांव चाहड़ो के पास लगे श्रवण पेट्रोल पंप पर हुई लूट की वारदात को सुलझा दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।आरोपियों को कल कोर्ट में पेश किया जाएगा। इंचार्ज राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव खुंडेवाला निवासी अभिषेक ने सदर थाना पुलिस को शिकायत दी है कि वह गांव चाहड़ो के पास लगे श्रवण पेट्रोल पंप पर लगा हुआ है। वीरवार रात वह पेट्रोल पंप था। आधी रात को दो युवक बाइक पर आए और उन्होंने खुद ही 100 रुपए का अपनी बाइक में तेल डाल लिया। जब वह उनके पास पहुंचा तो उन्होंने उन्हें समझाया। इस दौरान उन्होंने 100 रुपए दे दिए। इसी बीच उन्होंने 300 रुपए के खुले मांगे। वह उन्हें 10-10 रुपए के नोट देने के लिए जैसे ही गिन रहा था तो आरोपी उससे पैसे छीनकर फरार हो गए। आरोपी उससे 10 हजार रुपए छीन ले गए। इस शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है।
इंचार्ज राजेश ने बताया कि इस लूट की वारदात को सुलझाने के लिए उप निरीक्षक मोहन वालिया, मुख्य सिपाही संजय, सुनील, कुलदीप की टीम का गठन किया। टीम ने तत्परता से कार्य करते हुए रक्षक बिहार चौक पर नाकाबंदी शुरू कर दी।कुछ देर बाद दो युवक बिलासपुर की तरफ से मोटरसाइकिल पर आते दिखाई दिए। जिन को रोककर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम सचिन उर्फ सानड पुत्र महावीर वासी पीरुवाला तथा गुरजिंदर उर्फ जिंदा पुत्र बलिदर सिंह वासी बूडहेड़ी बताया। सख्ती से पूछताछ करने पर उन्होंने गांव चाहड़ो के पास श्रवण पेट्रोल पंप की वारदात को कबूला। तलाशी लेने पर आरोपी के कब्जे से लूट के ₹2 हजार व बाइक बरामद की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर कल कोर्ट में पेश किया जाएगा।