दामिनी व कोमल को मिला मिस फेयरवेल का खिताब
डॉ खेतरपाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्राओं में सौहार्द की भावना पनपती है। उन्होंने छात्राओं से आहवान किया कि अब वे पूरा ध्यान पढाई पर लगाएं। परीक्षा में अच्छे अंकों से पास होकर कॉलेज का नाम रोशन करें। उन्होंने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्राओं ने हिंदी, पंजाबी, हरियाणवी व वेस्टर्न गीतों पर डांस कर खूब तालियां बटौरी। प्रेरणा व नैंसी ने स्डैडअप कॉमिडी प्रस्तुत कर खूब गुदगुदाया। प्रियंका, गुरदीन, जूही, अंजली, वंशिका व कनिका ने बॉलीवुड गीतों पर डांस प्रस्तुत किया। पलक, वंृदा, मुस्कान, आरूषी, इशिता ने पुराने गीतों पर डांस कर 80 व 90 के दशक की यादों को ताजा कर दिया। वहीं सोनम ने रैप कर खूब वाहवाही बटौरी। सुनिधि ने हिंदी गीत पर डांस कर सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया।
सिमरजीत ने पंजाबी गीत हाय नी हाय नखरा तेरा नीं, हाइरेटिड गबरू मारे पर डांस किया तो सभागार में बैठी सभी छात्राएं झूमती नजर आई। वही लवप्रीत कौर ने सोणी सोणी गीत प्रस्तुत कर खूब तालियां बटौरी। अनामिना ने भ्रष्टाचार पर आधारित स्वयं रचित कविता प्रस्तुत कर सभी में जोश भर दिया। महक ने देसी गर्ल्स गीत पर डांस किया, तो कई मिनट तक सभागार तालियांे गडगडाहट से गूंजता रहा। कशिश, जसलीन, भारती, प्रियंका व प्रेरणा ने पंजाबी गीत मरजाणी पाउंदी भंगडाा देसी बीट ते, पर डांस सभी को नाचने पर मजबूर कर दिया। एकता, सुनैना, सुनिधि व विशाखा ने यारियां यारियां गीत पर कॉलेज की पुरानी यादों को ताजा कर दिया, साथ ही दोस्ती निभाने का संदेश दिया। शिल्पा व रूपिंद्र ने झांजरां ही मांगी सी मै सोणियां केडा जान मंगली गीत पर डांस कर सभी को मंत्रमुगध कर दिया। घाघरा मारे झोल मेरा ये कहरी पायल चांदी की गीत पर डांस किया तो सभी छात्राएं झूमती नजर आई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में डॉ शिखा सभ्ररवाल व डॉ मीनू गुलाटी ने योगदान दिया। निर्णायक मंडल में प्रियंका, शैली व अंकेश शामिल रहीं
इस प्रकार रहा परिणाम-
बी कॉम की प्रभजोत को मिस डिकेड के खिताब से नवाजा गया। बी कॉम की वंशिका को मिस मिलियन डॉलर स्माइल के खिताब से नवाजा गया। अंशिका कपूर को मिस इनसाइक्लोपीडिया के खिताब से नवाजा गया। बी कॉम की वंशिका को मिस फैशन दीवा के खिताब से नवाजा गया। बी कॉम ऑनर्स की गुरलीन कौर को मिस एंर्जेटिक के खिताब से नवाजा गया। बी कॉम की साक्षी को मिस फिटनेस आइकन के खिताब से नवाजा गया। बीएससी की पलक को मिस क्यूटीपाइ के खिताब से नवाजा गया।
.png)





