Type Here to Get Search Results !

ad

Chandigarh- सरकार की बदइंजामी ने राहत की बारिश को बना दिया आफत की बारिश: हुड्डा

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐞𝐱𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬𝐞𝐝 𝐝𝐞𝐞𝐩 𝐜𝐨𝐧𝐜𝐞𝐫𝐧 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐢𝐜𝐭𝐮𝐫𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫𝐥𝐨𝐠𝐠𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐨𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐚𝐜𝐫𝐨𝐬𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐫𝐚𝐢𝐧𝐬 𝐛𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡𝐭 𝐫𝐞𝐥𝐢𝐞𝐟 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐞𝐚𝐭, 𝐢𝐭 𝐬𝐨𝐨𝐧 𝐭𝐮𝐫𝐧𝐞𝐝 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐚 𝐧𝐢𝐠𝐡𝐭𝐦𝐚𝐫𝐞 𝐚𝐬 𝐫𝐨𝐚𝐝𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐭𝐫𝐞𝐞𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐞𝐧𝐭𝐢𝐫𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚, 𝐢𝐧𝐜𝐥𝐮𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐤, 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐮𝐫𝐧𝐞𝐝 𝐢𝐧𝐭𝐨 𝐩𝐨𝐧𝐝𝐬. 



Highlights 

  • सड़कें समंदर तो तालाब में तबदील हुई गलियां
  • बार-बार आगाह करने के बावजूद सरकार ने नहीं लिया कोई सबक
  • जलभराव की समस्या से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम करे सरकार


चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेशभर से आ रही जलभराव की तस्वीरों पर गहरी चिंता जाहिर की है। हुड्डा का कहना है कि मानसून की पहली बारिश के बाद ही रोहतक समेत पूरे हरियाणा की सड़कें समंदर और गलियां तालाब में तबदील हो गईं।

लगभग हर शहर में सीवरेज सिस्टम पूरी तरह ठप हो गया। जहां देखो वहां जल ही जल नजर आ रहा है। हर बारिश के बाद यह नजारा आम हो गया है।  बीजेपी-जेजेपी सरकार की अनदेखी के चलते यह अव्यवस्था मानो हरियाणावासियों की किस्मत बन गई है।

हुड्डा ने कहा कि कई दिनों की चिलचिलाती गर्मी के बाद हुई बारिश लोगों के लिए राहत लेकर आई है। लेकिन सरकार की बदइंतजामी ने राहत को आफत में बदल दिया। रोहतक समेत कई शहर पानी से लबालब हो गए और लोगों के मकानों व दुकानों में पानी भर गया। हजारों की तादाद में कार, स्कूटर, बाइक व अन्य वाहन पानी में डूब गए। सड़कों पर पानी जमा होने की वजह से लगातार हादसे हो रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हर बारिश के बाद बार-बार आगाह करने के बावजूद सरकार ने कोई सबक नहीं लिया और लोगों को उनके हाल पर छोड़ दिया। बारिश की शुरुआत में यह हाल है तो आने वाले दिनों में स्थिति और परेशान करने वाली हो सकती है। क्योंकि अभी बारिश का सीजन कई दिनों और चलेगा। 

ऐसे में सरकार को जलभराव की समस्या से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर काम करना होगा। जल निकासी के लिए प्रशासन को त्वरित दिशा निर्देश दिए जाने चाहिए और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि आने वाले दिनों में लोगों को इस भयावह स्थिति का सामना नहीं करना पड़ेगा।


Former Chief Minister and Leader of Opposition Bhupinder Singh Hooda has expressed deep concern over the pictures of waterlogging coming from across the state and said that while rains brought relief from the heat, it soon turned into a nightmare as roads and streets of entire Haryana, including Rohtak, were turned into ponds.

“Sewerage system came to a complete halt in almost every city. Wherever you look, you can see water. This sight has become common after every rain. Due to the neglect of the BJP-JJP government, this chaos has become the fate of the people of Haryana,” he stated.

Hooda said the rains after several days of scorching heat brought relief to the people, but the government's mismanagement turned relief into a disaster. Many cities including Rohtak were inundated with water and people's houses and shops were flooded. Thousands of cars, scooters, bikes and other vehicles were submerged in the water. There are frequent accidents due to water logging on the roads, he added.

The former Chief Minister said that despite repeated warnings after every rain, the government did not learn any lesson and left the people on their own. “If this is the situation at the beginning of the monsoon season, then the situation may become more disturbing in the coming days as the rainy season will go on for many more days. In such a situation, the government will have to work on a war footing to deal with the problem of water logging. The administration should be given prompt directions for drainage and it should be ensured that people do not face this dreadful situation in the coming days,” he stated. 










Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.




 

ads