𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐃𝐮𝐬𝐡𝐲𝐚𝐧𝐭 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐭𝐚𝐥𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐧𝐝𝐞𝐚𝐯𝐨𝐮𝐫 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐭𝐨 𝐦𝐚𝐤𝐞 𝐚𝐥𝐥 𝐭𝐡𝐞 𝐯𝐢𝐥𝐥𝐚𝐠𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐝𝐢𝐫𝐭-𝐟𝐫𝐞𝐞 𝐬𝐨 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐲 𝐥𝐨𝐨𝐤 𝐜𝐥𝐞𝐚𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐛𝐞𝐚𝐮𝐭𝐢𝐟𝐮𝐥. 𝐇𝐞 𝐝𝐢𝐫𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐭𝐨 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐞 𝐚 𝐬𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐩𝐥𝐚𝐧 𝐟𝐨𝐫 𝐝𝐨𝐨𝐫-𝐭𝐨-𝐝𝐨𝐨𝐫 𝐠𝐚𝐫𝐛𝐚𝐠𝐞 𝐜𝐨𝐥𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत
चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि प्रदेश के सभी गांव गंदगीमुक्त हों, ताकि वे चकाचक दिखाई दें। उन्होंने
अधिकारियों को डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने के लिए एक विशेष योजना तैयार करने के
निर्देश दिए।
डिप्टी सीएम यहां विकास एवं पंचायत विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। इस अवसर पर विकास एवं पंचायत मंत्री देवेंद्र सिंह बबली भी उपस्थित थे।
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य के गांवों में लोग अपने घरों से कूड़ा-कर्कट उठाकर बाहर फिरनी या पंचायती जमीन पर डाल देते हैं जिसके कारण गंदगी का आलम बन जाता है। बारिश के दिनों में तो बिमारियां फैलने की आंशका बन जाती है।
उन्होंने कहा कि लोगों को इसी गंदगी से निजात दिलाने के लिए राज्य सरकार ने डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने की योजना बनाने का निर्णय लिया है। यह कार्य किसी कंपनी या एनजीओ के माध्यम से करवाया जाएगा। इस कूड़ा-कर्कट की सूखा-गीला के आधार पर छंटनी करके सोलिड ट्रिटमैंट प्लांट में भेजा जाएगा ताकि अच्छे ढ़ंग से इसका निस्तारण किया जा सके।
उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ऐसी योजना बनाएं जिसमें डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने वाली कंपनी अथवा एनजीओ ही गांव के स्कूल, अस्पताल, आंगनबाड़ी, पंचायत घर आदि सार्वजनिक स्थानों पर निर्धारित कुछ चिन्हित प्वांइटस से भी वहां का कूड़ा-कर्कट उठाएं ताकि गांव की गलियों या सडक़ों पर पड़ा गोबर व अन्य गंदगी को साफ किया जा सके।
उन्होंने कहा कि कूड़ा उठाने वाली कंपनी की गाड़ी का गांव में आने का समय पंचायत या अन्य सामाजिक संस्थाओं से बातचीत करके तय किया जाना चाहिए ताकि लोगों को कोई परेशानी न हो।
इस अवसर पर विकास एवं पंचायत विभाग के निदेशक धीरेंद्र खडग़टा के अलावा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
ये
भी पढ़ें..