पुराने रिकॉर्ड से कई फाइलें निकाल जांच के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त को दी
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम मेयर मदन चौहान ने सोमवार को प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने रैक व अलमारी में रखी पुरानी फाइलों को खंगाल रिकॉर्ड की जांच की। कई फाइलों में की गई रिपोर्ट जांची और एक लाख से अधिक बकाया प्रॉपर्टी धारकों का टैक्स जमा कराने के निर्देश दिए। ब्रांच में फाइलों पर रिपोर्ट कर रहे कर्मचारियों और अपने काम के संबंध में आए शहरवासियों से बातचीत की। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वे आम जन के कार्यों को प्राथमिकता से करें। किसी भी शहरवासी को परेशान न किया जाए।
मेयर चौहान सोमवार सुबह अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, पार्षद प्रीति जौहर व क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया के साथ अचानक प्रॉपर्टी टैक्स ब्रांच पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने रैक में रखी टैक्स व प्रॉपर्टी संबंधित विभिन्न कार्यों की फाइलों को खंगाला। अधिकारियों से यहां रखी फाइलों की जानकारी ली। कई फाइल निकालकर जांच के लिए अतिरिक्त निगम आयुक्त को दी। इसके बाद ब्रांच में अलमारी में रखी फाइलों की जांच की। उन्होंने क्षेत्रीय कराधान अधिकारी अजय वालिया से पेंडिंग और ऑब्जेक्शन लगी फाइलों की जानकारी ली और उन्हें पेंडिंग फाइलों का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे ब्रांच में आने वाली प्रत्येक फाइल का समय पर निपटान करना सुनिश्चित करें। फाइलों में लगे दस्तावेजों की अच्छी तरह से जांच करने के बाद ही उसपर रिपोर्ट करें। कर्मचारी व अधिकारी रिपोर्ट सही व स्पष्ट शब्दों में करें। यदि कोई कर्मचारी व अधिकारी द्वारा की गई रिपोर्ट गलत पाई गई तो उसके खिलाफ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
READ ALSO - Chandigarh- हरियाणा स्टेट डाटा सेंटर पालिसी को मंजूरी दी, डाटा की सुरक्षा हम सुनिश्चित करेंगे: CM