जीएनजी कॉलेज की वरिष्ठ छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन
यमुनानगर | NEWS - छोटी लाईन स्थित गुरू नानक गर्ल्स कॉलेज में बीए, बीकॉम और बीएससी की वरिष्ठ छात्राओं के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सौंदर्य प्रतियोगिता में छात्राओं ने खूब उत्साह के साथ भाग लिया। कार्यक्रम इंचार्ज प्रोफेसर बबीला चौहान, डॉ अंबिका कश्यप और डॉ प्रभजोत कौर ने बताया कि पार्टी का शुभारंभ संस्थान की निर्देशिका डॉ वरिन्द्र गांधी और प्रिंसिपल डॉ अनु अत्रेजा द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए की गई। तत्पश्चात् रंगारंग कार्यक्रम का आगाज हुआ। कार्यक्रम की अग्रिम श्रृंखला में शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रमों और छात्राओं के प्रदर्शन ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम के बीच-बीच में कुछ इन्डोर गेम्स का भी प्रबन्ध किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया। एक के बाद एक दमदार डांस व सिंगिंग कार्यक्रमों के सिलसिले के बीच छात्राओं की रैंप वॉक का नजारा सराहनीय रहा। अंत मे छात्राओं ने अपने सीनियरों को भावभीनी विदाई दी।
इस दौरान छात्राएं इन लम्हों को अपने मोबाइल में कैद कर रहीं थी। उन्हें मालूम था कि कॉलेज की इस मस्ती को वह ताउम्र याद रखेंगी। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में प्रोफेसर डॉ रमनीत कौर, सीमा शर्मा, बबीला चौहान और डॉ गीतू खन्ना द्वारा निर्णायक मंडल की भूमिका निभाई गई। प्रतियोगिता में हरजश्न कौर ने मिस टेलेंट, रीतिका ने मिस बीए, गगनदीप कौर ने मिस बीकॉम, प्रभजोत कौर ने बीएससी, कुलदीप कौर ने मिस ईव आर्टस, जैसमीन ने मिस ईव कॉमर्स, कशिश ने मिस ईव बीएससी, सृष्टी ने मिस स्माईल, सुनैना ने मिस हेअर और परजिन्द्र कौर ने मिस जीएनजी का खिताब जीता। प्रतियोगिताओं की सभी विजेता छात्राओं को स्मृति चिन्ह् देकर, उनका हौंसला बढ़ाया और सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉ वरिन्द्र गांधी ने सभी छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी। वहीं अन्तिम वर्ष की छात्राओं ने भी अपने जूनियर्स को प्रेरणादायक टिप्स दिये और हमेशा सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए कहा।
.png)







