पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ किया मामला दर्ज
रादौर । NEWS – वध के लिए पशुओं को ले जा रही दो पिकअप को पुलिस ने गांव भोगपुर के पास से पकड़ा। जिसमें से 27 पशुओं को उनके चंगुल से छुडवाया गया है जबकि दो पशु मृत पाए गए। पशुओं को वाहनों में ठूंस ठंूस कर भरा गया था। पुलिस ने पिकअप में मौजूद 4 लोगों के खिलाफ धारा 279, 336 व पशु क्रूरता एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
खेड़ी लक्खासिंह पुलिस चौंकी में तैनात रामकुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो पिकअप गाडी जिसमें पशुओं को ठूंस ठंूस कर भरा हुआ है वह तेजी के साथ खेड़ी लक्खासिंह की ओर आ रही है। अगर समय रहते उन्हें पकड़ा जाए तो उन्हें काबू किया जा सकता है। जिस पर उन्होंने तुंरत गांव भोगपुर के समीप पुलिस नाका लगाकर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ ही देर बाद दो पिकअप गाड़ी तेजी के साथ नाके की ओर आई। जिन्हें पुलिस टीम ने रूकने का इशारा किया लेकिन चालकों ने उन्हें रोकने की बजाए और तेज गति से भगा लिया। जिसका उन्होंने पीछा किया तो खेड़ी लक्खासिंह में पीएनबी बैंक के पास उन्हें रोक लिया गया। जिसमें एक एक पिकअप में 5 कटड़ी, 9 कटडे व एक भैंस ठूंस ठूंस कर भरी हुई थी। जिसे चालक गुरप्रीत सिंह निवासी सलेमपुर शेखा, पंजाब चला रहा था और व्यापारी कश्मीरी सिंह निवासी सलेमपुर साथ में मौजूद था। वहीं दूसरी पिकअप से जिसमें 2 मरे हुए पशु, 10 कटडे व 2 भैंसों को ठंूस ठूंस कर गया था बरामद किए। जिसे चालक सतनाम सिंह निवासी शैद खेड़ी, पंजाब व व्यापारी जूझ सिंह निवासी सलेमपुर शेखा मौजूद था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
.png)






