Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

हरियाणा राज्यसभा : 17 घंटे चली जद्दोजहद; BJP के कृष्ण पंवार और कार्तिकेय शर्मा जीते

हरियाणा राज्यसभा चुनाव में 'खेला'

क्रॉस वोटिंग से हारे अजय माकन


चंडीगढ़। NEWS : हरियाणा की 2 राज्यसभा सीटों के लिए बड़ा दिलचस्प मुकाबला हुआ। चुनाव में क्रॉस वोटिंग के चलते 'खेला' हो गया। निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा ने कांग्रेस उम्मीदवार अजय माकन को हरा दिया। माकन को 30 वोट मिले। एक वोट रद्द हो गया। इसलिए उनके 29 वोट ही कांउट हुए। यह नहीं पता चला कि रद्द हुआ वोट किस कांग्रेसी विधायक का है।


हालांकि पहले मतगणना में कांग्रेसियों ने मिस कम्युनिकेशन होने के चलते अपने उम्मीदवार अजय माकन की जीत घोषित की। जीत पर हरियाणा कांग्रेस ने ट्वीट किया। परंतु चुनाव आयोग ने जब उम्मीदवार और एजेंट को बताया कि अंकों के हिसाब से जीत कार्तिकेय शर्मा की हुई है तो उन्होंने दोबारा गिनती की मांग की। इस पर रिकांउटिंग की गई।

अल सबह शनिवार 2 बजकर 24 मिनट पर निर्दलीय उम्मीदवार कार्तिकेय शर्मा की जीत घोषित की गई। तुरंत बाद ही डिप्टी सीएम ने ट्ववीट करके विक्टरी चिन्ह बनाया। वहीं भाजपा के उम्मीदवार कृष्ण पंवार ने भी जीत दर्ज की। पंवार को 31 वोट मिले। इसके बाद सीएम मनोहर लाल पहुंचे और उन्होंने दोनों राज्यसभा सांसदों को जीत की बधाई दी।

कांग्रेस को 31 में से मिले 30 । कांग्रेस के 31 विधायक है। कांग्रेसी विधायक बीबी बत्रा ने बताया कि हमारे उम्मीदवार अजय माकन को 30 वोट मिले थे, परंतु एक वोट रद्द हो गया। जिस कारण 29 वोट रह गए। रद्द वोट किस विधायक का है यह नहीं पता। बत्रा ने बताया कि पहले मिस कम्युनिकेशन हो गया था और हरियाणा कांग्रेस से गलत ट्वीट हो गया।

 कुलदीप ने अंतरात्मा की आवाज से वोट दिया

जीत की सूचना पर शनिवार अल सुबह 2. 49 मिनट पर सीएम मनोहर लाल विधानसभा में पहुंचे और उन्होंने कहा कि हमारे दोनों उम्मीदवार जीत गए है। एक हमारे उम्मीदवार थे और दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार थे, जिन्हें हमने समर्थन दिया।

सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कुलदीप ने अपनी अंतरात्मा की आवाज से वोट दिया। कुलदीप ने पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियों में आस्था जताई है। सीएम ने कहा कि यदि वे पार्टी में आना चाहेंगे तो उनका स्वागत है। हम तो हुड्‌डा साहिब का भी स्वागत करते हैं। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने एक सप्ताह अपने विधायकों को प्रशिक्षण दिया और फिर भी जीत नहीं सकें। हमने एक ही दिन प्रशिक्षण दिया और जीत गए।


READ ALSO : Yamunanagar  - डीएवी में आयोजित फैशन शो में फिल्म अभिनेत्री पदमिनी कोल्हापुरे करेंगी शिरकत

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads