समाज में आज हमें बुराइयों को दूर करने के लिए एक दूसरे का सहयोग करके सदा जागरूक रहना चाहिए- ज्ञानसिंह, थाना प्रभारी सदर यमुनानागर
रादौर, डिजिटल डेक्स।। नशा विरोधी मुहिम के तहत ग्रामीणों की एक बैठक का आयोजन किसान नेता सुभाष गुर्जर के निवास पर किया गया। जिसमें थाना प्रभारी सदर यमुनानागर ज्ञानसिंह ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और ग्रामीणों से युवाओं के उज्जवल भविष्य के लिए उन्हें नशे की प्रवृति से दूर रखने की मुहिम में सहयोग करने का आह्वान किया।
ज्ञानसिंह ने कहा कि समाज में आज हमें बुराइयों को दूर करने के लिए एक दूसरे का सहयोग करके सदा जागरूक रहना चाहिए। ग्रामीण क्षेत्रों में बुराइयों को दूर करने के लिए सामाजिक संगठन से जुड़े लोगों को आगे आना चाहिए। आपसी भाईचारे को मजबूत करके समाज में सबका भला हो सकता है।
उन्होंने कहा कि नशा आज की युवा पीढ़ी का एक फैशन बनता जा रहा है। असामाजिक तत्व इसे बढ़ावा देने का काम कर रहे है। हम सब का यह कर्तव्य बनता है कि ऐसे लोगों को पहचाने जो नशे की प्रवृत्ति को बढ़ाने का कार्य कर रहे है। उनकी पहचान कर हमें इसकी सूचना प्रशासन को देनी चाहिए।
ताकि उन पर अकुंश लगाया जा सके और युवाओं को नशे की लत में बढऩे से रोका जा सके। जब समाज में बुराइयां फैलती है तो उसके पीछे कहीं न कहीं समाज विरोधी विचार रखने वाले लोगों का हाथ होता है। हमारी जागरूकता उन लोगों के मसंूबों पर पानी फेर सकती है और समाज को एक नई दिशा दी जा सकती है।
इस अवसर पर कंवरपाल गुर्जर, जगपाल पूर्व सरपंच, सुरजीत सिंह सैनी, जय सिंह, शेर सिंह सैनी, प्रदीप शर्मा (टिकु), पवन कुमार, फूलचंद कश्यप, सुशील गुर्जर, सुरेश पाल गांधी, राधेश्याम, पुष्पेंद्र जैलदार, विजय गुर्जर, मोहनलाल सेन, राहुल, सतनाम सिंह इत्यादि मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..


