द धौडग़ प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड़ का चुनाव !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। द धौडग़ प्राथमिक कृषि सहकारी समिति लिमिटेड़ (पैक्स) के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन पद का चुनाव गुरूवार को पीठासीन अधिकारी निरीक्षक सुभाष गौतम की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में डीओ सतपाल भी मौके पर मौजूद रहे।
चुनाव में निदेशक शामिल नहीं हुए जबकि निदेशक सुलेख चंद कांबोज नंदपुरा, स.हरदयाल सिंह रेतगढ़, धर्मेंद्र सिंह, सुनहरी देवी तथा कमलेश देवी मौजूद रहे। वही सरकारी वोट के तौर पर एक सरकारी बैंक का कर्मचारी भी मौजूद रहा। इस चुनाव में हरदयाल सिंह रेतगढ को चेयरमैन चुन लिया गया।
जबकि सुलेख चंद कांबोज नदंपुरा को वाइस चेयरमैन चुना गया। सुनहरी देवी ने हरदयाल सिंह का नाम चेयरमैन के लिए रखा, जिस पर मौजूद सभी सदस्यों ने सहमति जता दी। इसके बाद हरदयाल सिंह ने सुलेख चंद चंद कांंबोज का नाम वाइस चेयरमैन के लिए रखा।
चुनाव में किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद रहा। नवनिर्वाचित चेयरमैन हरदयाल सिंह ने कहा कि उन्हें जो जिमेंवारी सौंपी गई है वह उसे पूरी निष्ठा के साथ पूरा करेगें। किसानों की समस्याओं का समाधान करवाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।
इस अवसर पर सुभाष गुर्जर, ऋषिपाल पूर्व सरपंच धौडंग, बलिंद्र कुमार पूर्व चेयरमैन पैक्स, सुरेशपाल गांधी, गुरदेव सिंह कुंजल, बलबीर सिंह, ज्ञानचंद ठेकेदार दामला, दिलबाग सिंह दामला, पुष्पेंद्र जैलदार, नीरज कुमार, अवतार सिंह इत्यादि मौजूद रहे।

