चोरों के हौसले बुलंद
रादौर, डिजिटल डेक्स।। ओढ़ कालोनी से रात्रि के समय चोरो ने तीन घरों में घुसकर चोरी
की घटना को अंजाम दिया। जहां से वह हजारों का सामान ले गए। मामले की सूचना लोगों
को सुबह के समय लगी तो उन्होंने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शिकायत के आधर पर
मामले में आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ओढ़ कालोनी निवासी बिमला ने बताया कि वह अपने घर के बरामदे में सोए हुए थे। सुबह उठे तो उन्होंने देखा कि कमरे में सामान बिखरा पड़ा है। जांच की तो वहां रखी अलमारी में रखे चांदी के दो सिक्के, चैन व चुगटियां गायब थी। जिससे उन्हें हजारों रुपए का नुकसान पहुंचा है। वही चन्द्र ने बताया कि वे घर में कमरों के बाहर सोए हुए थे।
सुबह उठे तो देखा कि उनके घर में चोरी हो चुकी थी। चोर उनके घर के पिछली साइड से अंदर घुसे और पेटी में रखी 20 तोले चांदी की पाजेब चुरा ले गए। उन्हें हजारों का नुकसान हुआ है। वहीं एक तीसरे घर में भी चोरों ने वहां रखा सामान खंगाला लेकिन चोरी न हो सकी।
ये भी पढ़ें..
रादौर गांव खजूरी में एक किसान के खेत में लगे ट्रांस्फार्मर से चोरों ने कीमती सामान चोरी कर लिया. जिससे बिजली निगम को करीब 20 हजार से अधिक का नुकसान पहुंचा है..
.png)




