बरसात के दिनों में तो गलियों में काफी कीचड़ जमा हो जाता है, जिस कारण गली से निकलना भी मुश्किल हो जाता है..
ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या को लेकर वह
कई बार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से गुहार लगा चुके है, लेकिन आज तक समस्या
का समाधान नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। समस्या को लेकर
ग्रामीणों ने सीएम विंडो पर एक शिकायत देकर समस्या के समाधान की मांग की है।
गांव नाचरौन निवासी रमेश कुमार, अमरनाथ, शिवकुमार, नरेश कुमार, मेनपाल आदि ने बताया
कि उनके गांव की मुख्य गली में अमरनाथ के घर तक अभी तक गली कच्ची पड़ी हुई है।
वहीं वहां पर गंदे पानी की निकासी का भी उचित प्रबंध नहीं है। जिस कारण लोगों को
यहां से गुजरते समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में
तो गलियों में काफी कीचड़ जमा हो जाता है, जिस कारण गली से निकलना भी मुश्किल हो जाता
है।
वहीं गली में गंदे पानी के जमावड़े से बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है। कई बार ग्रामीण इस समस्या को अधिकारियों के समक्ष रख चुके है लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे उनकी समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने गली को पक्का करवाने व पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
ये
भी पढ़ें..
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 5 आईएएस और 2 एचसीएस
अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं..

