बरसात के दिनों में तो गलियों में काफी कीचड़ जमा हो जाता है, जिस कारण गली से निकलना भी मुश्किल हो जाता है..
ग्रामीणों का आरोप है कि समस्या को लेकर वह
कई बार खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी से गुहार लगा चुके है, लेकिन आज तक समस्या
का समाधान नहीं हो पाया है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है। समस्या को लेकर
ग्रामीणों ने सीएम विंडो पर एक शिकायत देकर समस्या के समाधान की मांग की है।
गांव नाचरौन निवासी रमेश कुमार, अमरनाथ, शिवकुमार, नरेश कुमार, मेनपाल आदि ने बताया
कि उनके गांव की मुख्य गली में अमरनाथ के घर तक अभी तक गली कच्ची पड़ी हुई है।
वहीं वहां पर गंदे पानी की निकासी का भी उचित प्रबंध नहीं है। जिस कारण लोगों को
यहां से गुजरते समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के दिनों में
तो गलियों में काफी कीचड़ जमा हो जाता है, जिस कारण गली से निकलना भी मुश्किल हो जाता
है।
वहीं गली में गंदे पानी के जमावड़े से बीमारियों के फैलने का भी खतरा बना रहता है। कई बार ग्रामीण इस समस्या को अधिकारियों के समक्ष रख चुके है लेकिन अधिकारी इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहे है। जिससे उनकी समस्या हर दिन बढ़ती जा रही है। उन्होंने गली को पक्का करवाने व पानी की निकासी की उचित व्यवस्था करने की मांग की है।
ये
भी पढ़ें..
हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से 5 आईएएस और 2 एचसीएस
अधिकारियों के स्थानांतरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं..
एसीपी क्राईम, अमन कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व उसकी टीम द्वारा 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश अभयास उर्फ अविनाश पुत्र श्रवण यादव वासी गाँव मदारपुर जिला खगडिया बिहार हाल किराएदार गुरु नानक कालौनी दफरपुर डेरा बस्सी जिला मौहाली को 3 जून को खगडिया बिहार से गिरफ्तार किया..
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा नें जानकारी देते हुए बताया कि आज के इंटरनेट व डिजिटल युग की दुनिया में काम तो तेजी से होनें लगें है परन्तु इसके साथ ही हम साईबर धोखाधडी में फँस कर अपना महत्वपूर्ण डाटा व पैसा गंवा देते है इस लिए खुद को जागरुक करें..
.png)


