कुरुक्षेत्र के उपायुक्त मुकुल कुमार को अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह 2021 के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है..
चंडीगढ़,डिजिटल डेक्स।। हरियाणा
सरकार ने तुरंत
प्रभाव से 5
आईएएस और 2 एचसीएस
अधिकारियों के स्थानांतरण
एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं।
हरियाणा डेयरी विकास सहकारी प्रसंघ के प्रबंध निदेशक और हैफेड के प्रबंध निदेशक ए श्रीनिवास को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के महानिदेशक और सचिव का कार्यभारसौपा गया है।
स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव, राष्ट्रीय
स्वास्थ्य
मिशन, निदेशक और हरियाणा चिकित्सा सेवाएं निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक प्रभजोत सिंह को उनके वर्तमान कार्यभार के अलावा आयुष्मान भारत हरियाणा स्वास्थ्य संरक्षण प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का कार्यभार सौपा गया है।
हरियाणा के मिशन
नियुक्ति
की प्रतीक्षा कर रहे आदित्य
दहिया
को चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान
विभाग का निदेशक और विशेष
सचिव लगाया गया है।
अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के विशेष सचिव और कुरुक्षेत्र के उपायुक्त मुकुल कुमार को अंतर्राष्ट्रीय गीता जयंती समारोह 2021 के आयोजन के लिए नोडल अधिकारी लगाया गया है। इसके अलावा उन्हें कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सदस्य सचिव का अतिरित्त कार्यभार भी सौंपा गया है।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग के निदेशक और विशेष सचिव डॉ शालीन को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव लगाया गया है।
स्थानांतरित किए गए एचसीएस अधिकारियों में जिला परिषद, करनाल और डीआरडीए, करनाल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी योगेश कुमार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोतक्ता मामले विभाग का अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) तथा नागरिक संसाधन सूचना विभाग का अतिरिक्त निदेशक लगाया गया है।
जिला परिषद, हिसार की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी और अग्रोहा की खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी आंचल भास्कर को जिला परिषद, फतेहाबाद की अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी, भूना लगाया गया है।
ये
भी पढ़ें..
एसीपी क्राईम, अमन कुमार ने
प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते हुए बताया कि इन्सपेक्टर क्राईम ब्रांच सेक्टर 19 निर्मल सिंह व
उसकी टीम द्वारा 5 हजार रुपये के इनामी बदमाश अभयास उर्फ अविनाश
पुत्र श्रवण यादव वासी गाँव मदारपुर जिला खगडिया बिहार हाल किराएदार गुरु नानक कालौनी
दफरपुर डेरा बस्सी जिला मौहाली को 3 जून को खगडिया
बिहार से गिरफ्तार किया..
पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा नें जानकारी देते
हुए बताया कि आज के इंटरनेट व डिजिटल युग की दुनिया में काम तो तेजी से होनें लगें
है परन्तु इसके साथ ही हम साईबर धोखाधडी में फँस कर अपना महत्वपूर्ण डाटा व पैसा
गंवा देते है इस लिए खुद को जागरुक करें..
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि पेयजल आपूर्ति प्रणालियों के अवैध दोहन पर भी कडी नजर रखी जाए ताकि पेयजल का उपयोग सिंचाई के लिए न हो. उन्होंने कहा कि सरकार हर नागरिक को शुद्ध पेयजल देने के लिए प्रतिबद्ध है..
.png)



