आरोपी के खिलाफ 5 मामलें दर्ज है..
वारदात-1. आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा 𝟏𝟐 अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟏 को राजीव कालौनी सेक्टर 𝟏𝟕 में लडाई-झगडा मारपिटाई करनें पर अभियोग सख्या 𝟐𝟑𝟎 दिनांक 𝟏𝟐.𝟎𝟖.𝟐𝟎𝟐𝟏 धारा 𝟏𝟖𝟔, 𝟑𝟑𝟑, 𝟑𝟑𝟐, 𝟑𝟓𝟑, भा𝟎द𝟎स𝟎 थाना सेक्टर 𝟏𝟒 पंचकुला दर्ज है जिस अभियोग में आरोपी को दिनांक 𝟏𝟖.𝟏𝟐.𝟐𝟎𝟐𝟏 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वारदात- 2. आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा 𝟏𝟐 अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟐 की रात को राजीव कालौनी सेक्टर 𝟏𝟕 में साथियो के साथ मिलकर जानलेवा हमला लडाई-झगडा करनें पर पीडीता काजल पुत्री राममेहर की शिकायत पर अभियोग सख्या 𝟐𝟑𝟏 दिनांक 𝟏𝟐.𝟎𝟖.𝟐𝟎𝟐𝟏 धारा 𝟏𝟖𝟔, 𝟑𝟑𝟑, 𝟑𝟑𝟐, 𝟑𝟓𝟑, भा𝟎द𝟎स𝟎 थाना सेक्टर 𝟏𝟒 पंचकुला दर्ज है जिस अभियोग में आरोपी को दिनांक 𝟐𝟖.𝟏𝟐.𝟐𝟎𝟐𝟏 को गिरफ्तार किया जा चुका है।
वारदात- 3. आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर 𝟏𝟕 अगस्त 𝟐𝟎𝟐𝟏 की शाम को रविन्द्र पुत्र पालू राम वासी बुढनपुर सेक्टर 𝟏𝟔 पंचकूला के साथ सब्जी मण्डी में लाठी डण्डो साथ लडाई-झगडा करनें पर अभियोग न𝟎 𝟐𝟑𝟖 दिनांक 𝟎𝟐.𝟎𝟕.𝟐𝟎𝟐𝟏 धारा 𝟑𝟐𝟑,𝟓𝟎𝟔,𝟑𝟒 भा.द.स, थाना सेक्टर 𝟏𝟒 में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को 𝟏𝟖.𝟎𝟖.𝟐𝟎𝟐𝟏 को गिरफ्तार किया गया।
वारदात- 4. आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर 𝟐𝟖 सितम्बंर 𝟐𝟎𝟐𝟏 की रात को रोंकी पुत्र बागेश्वर शर्मा वासी गाँव बुढनपुर सैक्टर- 𝟏𝟔 पचंकुला के घर में घुसकर गडासी इत्यादि हथियार के साथ मारपिटाई करनें पर अभियोग सख्या 𝟐𝟕𝟐 दिनांक 𝟐𝟗.𝟎𝟗.𝟐𝟎𝟐𝟏 धारा 𝟑𝟐𝟑,𝟒𝟓𝟐,𝟓𝟎𝟔,𝟑𝟒 भा.द.स. थाना सेक्टर 𝟏𝟒 पंचकुला मे मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आरोपी को 𝟐𝟖.𝟏𝟐.𝟐𝟎𝟐𝟏 को गिरफ्तार किया गया।
वारदात- 5. आरोपी अभयास उर्फ अविनाश द्वारा अपने साथियो के साथ मिलकर दिनांक 𝟐𝟑.𝟎𝟒.𝟐𝟎𝟐𝟐 को मुकेश कुमार पुत्र स्व. श्री चन्द वासी सेक्टर 𝟏𝟕 पंचकूला टयूबवैल आप्रेटर गाँव बुढंनपुर के साथ तेज हथियार से जानलेवा हमला करनें पर शीशपाल पुत्र किशन लाल वासी इन्द्रा कालौनी सेक्टर 𝟏𝟕 की शिकायत पर अभियोग सख्यां 𝟏𝟕𝟗 दिनांक 𝟐𝟑.𝟎𝟒.𝟐𝟎𝟐𝟐 धारा 𝟑𝟒,𝟑𝟐𝟑,𝟑𝟎𝟕 भा.द.स. के तहत थाना सेक्टर 𝟏𝟒 पंचकुला दर्ज रजिस्टर किया । जिस मामलें में आरोपी को 𝟎𝟑 जून को गिरफ्तार किया गया।
वही, डीसीपी पंचकूला सुरेन्द्र पाल सिंह नें बताया कि आरोपी अभयास उर्फ अविनाश को पकडनें के लिए पंचकूला पुलिस द्वारा 𝟓 हजार रुपये का ईनाम भी रखा गया है और आरोपी अक्सर सेक्टर 𝟏𝟕 राजीव कालौनी तथा बुढनपुर सेक्टर 𝟏𝟔 पंचकूला इत्यादि में अक्सर मारपिटाई लडाई झगडा, जानलेवा इत्यादि वारदातों को अन्जाम देना का आदतन अपराधी है जिस आरोपी के खिलाफ लडाई-झगडा, जानलेवा हमला इत्यादि करनें पर 𝟓 मामलें दर्ज है जिस आरोपी को दिनांक 𝟎𝟑 जून को बिहार से गिरफ्तार किया गया। जो वारदात में प्रयोग हथियार भी आरोपी से बरामद किया जा चुका है।
ये भी पढ़ें..


1.webp)