Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - 5 दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का हुआ आयोजन

हथनीकुंड बैराज के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर की नई लिंक चैनल नहर में लगाया गया शिविर 


प्रतापनगर/यमुनानगर | NEWS -  प्रत्येक वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग हरियाणा द्वारा जिला यमुनानगर में बहते पानी में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर हथनीकुंड बैराज के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर की नई लिंक चैनल नहर में लगाया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया। उन्होंने किश्ती में प्रशिक्षाणॢथयों के साथ बैठकर दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन भी किया। 


यमुना नदी के बहते पानी में आयोजित यह राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर 10 जून 2022 तक चलेगा जिसमें जिला के साथ-साथ राज्य के विभिन्न 16 जिलों के 65 प्रशिक्षणार्थी व एक मुख्य प्रशिक्षक प्रेम सिंह सहित 13 प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि हरियाणा के कुछ हिस्सों में कहीं न कहीं भंयकर बाढ़ आती है और तबाही मचाती है। बाढ़ से बचने का सिलसला चलता रहता है। उन्होंने कहा कि जब भी बाढ़ जैसी आपदा आती है तो लोगों को राहत पहुंचाना और यह सुनिश्चित करना जरूरी हो जाता है कि लोगों को तत्काल राहत पहुंचे व बाढ़ से कम से कम नुकसान हो। उन्होंने कहा कि बाढ़ से बचने का प्रशिक्षण आने वाले समय में बहुत महत्व रखता है। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है उसे प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात लोगों को भी बाढ़ से बचने का प्रशिक्षण देना चाहिए ताकि बाढ़ के समय उनसे मदद ली जा सके। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन प्रशिक्षित लोगों की सहायता से ही यह कार्य करता है। जब बाढ़ आती है तो बाढ़ का पानी तेजी से चलता है और बहुत से क्षेत्र व गांवों का सम्पर्क टूट जाता है और सड़क के रास्ते गांवों एवं बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों में पहुंचना मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि बाढ़ या आपदा कभी भी आ सकती है, ऐसे में प्रशिक्षण प्राप्त व्यक्तियों द्वारा आपदा से अच्छी प्रकार से निपटा जा सकता है और बाढ़ के समय बाढ़ में फंसे लोगों की सहायता बेहतर ढंग से की जा सकती है।



उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि यह राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा की मदद से हथनीकुंड बैराज यमुनानगर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे प्रशिक्षाणर्थियों से अपील की कि वे हर प्रकार का प्रशिक्षण लेकर यहां से जाएं और पूरा प्रशिक्षण पूरे संयम से लें और अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें और जो कुछ इस प्रशिक्षण शिविर में सीख कर जाएं उसे अपने-अपने जिला के लोगों को भी सिखाएं ताकि वहां की जनता को बाढ़़ जैसी आपदा के समय किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को बाढ राहत जैसे कार्यो का प्रशिक्षण पूरे अनुशासन में रहकर लेना चाहिए और नए लोगों को यह प्रशिक्षण दिया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को यमुना नदी के बहते पानी में मोटर बोट चलाने व चप्पू से किस्ती चलाने, तैराकी आदि का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित  किया।
 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads