हथनीकुंड बैराज के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर की नई लिंक चैनल नहर में लगाया गया शिविर
प्रतापनगर/यमुनानगर | NEWS - प्रत्येक वर्ष की भान्ति इस वर्ष भी राजस्व एवं आपदा प्रबन्धन विभाग हरियाणा द्वारा जिला यमुनानगर में बहते पानी में 5 दिवसीय राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर हथनीकुंड बैराज के नजदीक पश्चिमी यमुना नहर की नई लिंक चैनल नहर में लगाया गया है। इस प्रशिक्षण शिविर का विधिवत उदघाटन उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने किया। उन्होंने किश्ती में प्रशिक्षाणॢथयों के साथ बैठकर दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्य का अवलोकन भी किया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि यह राज्य स्तरीय बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग हरियाणा की मदद से हथनीकुंड बैराज यमुनानगर में आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बाढ़ राहत प्रशिक्षण शिविर में पहुंचे प्रशिक्षाणर्थियों से अपील की कि वे हर प्रकार का प्रशिक्षण लेकर यहां से जाएं और पूरा प्रशिक्षण पूरे संयम से लें और अपनी सुरक्षा का भी ध्यान रखें और जो कुछ इस प्रशिक्षण शिविर में सीख कर जाएं उसे अपने-अपने जिला के लोगों को भी सिखाएं ताकि वहां की जनता को बाढ़़ जैसी आपदा के समय किसी प्रकार की कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षणार्थियों को बाढ राहत जैसे कार्यो का प्रशिक्षण पूरे अनुशासन में रहकर लेना चाहिए और नए लोगों को यह प्रशिक्षण दिया जाना नितांत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि इस शिविर में प्रशिक्षकों द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को यमुना नदी के बहते पानी में मोटर बोट चलाने व चप्पू से किस्ती चलाने, तैराकी आदि का गहन प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया।