छानबीन करने पर पता चला कि सचिन उसकी बहन को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया, इस बारे उसने सचिन के फोन पर संपर्क किया, लेकिन उसका फोन स्विच आफ आया..
रादौर, डिजिटल
डेक्स।। क्षेत्र के एक गांव से नाबालिगा लापता हो गई। परिजनों ने रिश्ते
में नाबालिगा के जीजा लगने वाले एक युवक पर नाबालिगा को भगा ले जाने का आरोप लगाया
है। पुलिस ने शिकायत पर सचिन निवासी अलीशेखपुर माजरा के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी
कार्रवाई शुरू कर दी है।
नाबालिगा के भाई ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि सचिन रिश्ते में उसका जीजा लगता है। जिस कारण सचिन का उनके घर पर आना-जाना था। 17 जून को सचिन उनके घर पर आया और रात को उनके घर पर ही रूका। सुबह जब वह नींद से जागे तो देखा कि सचिन घर पर नहीं है।
वहीं, उसकी छोटी बहन भी घर से गायब थी। छानबीन करने पर पता चला कि सचिन उसकी बहन को शादी का झांसा देकर घर से भगा ले गया। इस बारे उसने सचिन के फोन पर संपर्क किया, लेकिन उसका फोन स्विच आफ आया।
जिसके बाद उसने सचिन के परिजनों से बातचीत की, लेकिन सचिन के पिता भी उसकी किसी बात का स्पष्ट जवाब नहीं दिया। आरोप है कि उसकी बहन को भगा ले जाने में सचिन के परिजनों का भी हाथ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें..
पल्स पोलियों
अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम ने खंड रादौर में 10 हजार 242 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाई गई. इस बार खास बात यह रही कि
पोलियों केंद्र के अलावा विभाग की टीमों ने घर घर जाकर भी बच्चों को पोलियों की
खुराक पिलाई..
डीएवी गर्ल्स कॉलेज में फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से आयोजित पनाश 10 फैशन शो में सुप्रसिद अभिनेत्री पदमिनी कोल्हापुरे ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की..
.png)







