योग से शरीर रहता है स्वस्थ, इसे दिनचर्या का हिस्सा बनाएं- कृषि मंत्री
गुरूग्राम | NEWS - हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे. पी. दलाल ने कहा है कि योग हमारे देश के ऋषि मुनियों की हजारो वर्षों पुरानी प्राचीन विद्या है जिसका योग दिवस के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। इसी कड़ी में प्रदेश की आइकोनिक साइट हिसार की राखीगढ़ी तथा कुरूक्षेत्र में भी योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि योग से पूरे विश्व को स्वास्थ्य लाभ हो रहा है, यदि हम स्वस्थ रहेंगे तो निरंतर प्रगति करते रहेंगे। दलाल आज गुरूग्राम जिला में आठंवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित हुए व योगाभ्यास किया। उन्होंने कहा कि योग शरीर, मन और आत्मा को जोड़ता है। इससे व्यक्ति का शरीर, मन और बुद्धि संतुलन में रहती हैं। इस अवसर पर कृषि मंत्री ने हाल ही में पंचकूला में खेले गए खेलो इंडिया यूथ गेम्स-2021 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले गुरूग्राम जिला के 15 खिलाड़ियों को शॉल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।