International Yoga Day 2022: योग अब वैश्विक पर्व बन गया है, यह संपूर्ण मानवता के लिए है और इस बार योग दिवस की थीम है योग फॉर ह्यूमैनिटी, योग से समाज, दुनिया में शांति आ सकती है !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। 8वें अंर्तराष्ट्रीय योग दिवस पर
मंगलवार को नई अनाज मंडी में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र से
सैंकड़ो की संख्या में पुरूषो,
महिलाओं व युवाओ के साथ-साथ विभिन्न
धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं से जुड़े प्रतिनिधियों ने भाग लिया। शिविर में पूर्व
मंत्री कर्णदेव कांबोज ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और दीप प्रज्जवलित कर शिविर का
शुभारंभ किया।
शिविर की अध्यक्षता एस.डी.एम रादौर सतिंद्र सिवाच ने की। शिविर में पतंजलि योग समिति के प्रशिक्षित योग शिक्षक अमित कांबोज व गुरदयाल सैनी ने प्रोटोकाल के अनुसार योग साधको को योग क्रियाएं करवाई।
इस अवसर पर कर्णदेव कांबोज ने कहा कि योग हमारी पुरातन संस्कृति का प्रतीक है। यह प्रत्येक देशवासी के लिए गौरव की बात है कि आज पूरे विश्व में योग दिवस मनाया जा रहा है। आज 182 देशो में से 175 देश योग को स्वीकार कर चुके है। योग के माध्यम से न केवल शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है बल्कि नियमित योग करने वाला व्यक्ति अपनी आर्थिक स्थिति को भी सुदृढ़ कर सकता है।
क्योंकि योग से व्यक्ति स्वस्थ रहता है और उसे शरीर में लगने वाली बीमारियों पर अनावश्यक खर्च नहीं करना पड़ता जिससे उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मनुष्य को प्रतिदिन कम से कम 1 घंटा योग अवश्य करना चाहिए। यदि हम योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएगें तो हम अनेक प्रकार की बिमारियों से छुटकारा पा सकते है।
प्रतिदिन योग करने से कैंसर, शुगर, टी.बी जैसी कई प्रकार की गंभीर बिमारियो
से भी बचा जा सकता है। योग करने से शरीर, तन व मन तंदरूस्त रहता है। जिसके चलते
हम अपने दिनचर्या के कार्यो को सही प्रकार से पूरा कर सकते है।
इस अवसर पर तहसीलदार सुरेश कुमार, नपा सचिव राकेश वालिया, नीरज कांबोज, एसएमओ डा. विजय परमार, थाना प्रभारी राजकुमार, सुशील बत्तरा, जगमाल रत्तनगढ़, गुरदयाल सैनी, शीशपाल मेहता, मंगतराम बठला, मा. अर्जुन सिंह, इत्यादि मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने राज्य स्तरीय योग दिवस समारोह के माध्यम से प्रदेशभर के युवाओं से किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहने का आह्वान किया है..
हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जे. पी.
दलाल ने कहा है कि योग हमारे देश के ऋषि मुनियों की हजारो वर्षों पुरानी प्राचीन
विद्या है जिसका योग दिवस के माध्यम से प्रचार प्रसार किया जा रहा है..
नगर पालिका साढौरा आम चुनाव- 2022 की
मतगणना को सफलतापूर्वक कराने के लिए मंगलवार को साढौरा के डीएवी सीनियर सेकेंडरी
स्कूल में मतगणना में डयूटी पर लगाए गए अधिकारियों व कर्मचारियों की ट्रेनिंग का
आयोजन किया गया..
.png)






