नई शिक्षा नीति योजना समीक्षा बैठक
बिलासपुर यमुनानगर | NEWS - बिलासपुर के एसडीएम जसपाल सिंह गिल की अध्यक्षता में नई शिक्षा नीति योजना 2022-23 के तहत उपमंडल स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बिलासपुर में किया गया। उन्होंने बैठक में जून एनईपी स्कोर कार्ड के संबंध में विशेष बिंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने उड़ान कार्यक्रम, निपुण हरियाणा, ई-अधिगम व बोर्ड रिजल्ट पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों की पढ़ाई के लिए अध्यापकों द्वारा व्टसएप के माध्यम से पढ़ाई कराना, अध्यापको द्वारा घर पर दिए कार्य को चैक करना, अध्यापक द्वारा प्रतिदिन पढऩे व लिखने की आदत डालना, वर्कबुक व वर्कशीट का विद्यार्थियों से भरवाया जाना, नई तकनीक का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग किया जाए। उन्होंने बताया कि समय-समय पर पीटीएम का आयोजन करवाना और बच्चों के माता-पिता के साथ छात्रों की प्रगति रिपोर्ट सांझा की जाए। उन्होंने कहा कि गर्मियों की छुट्टियों के पश्चात विद्यालय खुलने से पहले सभी विद्यालय मुखिया अपने अधीन विद्यालयों की साफ-सफाई करवाना सुनिश्चित करेगें। उन्होंने निर्देश दिए कि बच्चों को पढ़ाई कराने में ज्यादा से ज्यादा मदद करें व बच्चों को पढ़ाई के लिए प्ररित करें ताकि वह मोटिवेशन प्राप्त कर और ज्यादा मेहनत करें। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रश्न पूछने की आदत बनाये। प्रश्न पूछने से बच्चों को सभी तरह की परेशानियां का हल आसानी से होता है । इस अवसर पर सढौरा के खंड शिक्षा अधिकारी राम रतन, बिलासपुर के खंड शिक्षा अधिकारी रामपाल छछरौली के खंड शिक्षा अधिकारी अशोक धीमान, सभी खंडों के सीआरसी प्रधान, बीआरसी व सक्षम सहयोगी उपस्थित थे।