अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस
यमुनानगर | NEWS - जिला बाल कल्याण परिषद यमुनानगर द्वारा गांव दयालगढ़, बुढिय़ा यमुनानगर में नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरोध का अंतर्राष्ट्रीय नशा विरोधी दिवस 2022 मनाया गया जिसके अंतर्गत गांव में बच्चो ने पोस्टर बनाकर नशा विरोधी वस्तुओं को छोडऩे का संदेश दिया।
जिला बाल कल्याण अधिकारी यमुनानगर सुखमिंद्र सिंह, द्वारा मुख्यालय के निर्देशों में यह निश्चित किया गया कि जिन घरों में शराब का सेवन व नशीली वस्तुओं का सेवन करने वाले व्यक्ति हैं उनके बच्चों को प्रेरित किया जाए कि वह इस प्रयास में अपनी कोशिश करें कि उनके संबंधित रिश्तेदार इन व्यसनों के सेवन को छोड़ दें। इसके लिए उन्होंने गांव दयालगढ़, बुढिय़ा जिला यमुनानगर में एक एनएसएस कार्यकर्ता के साथ मिलकर यह आयोजन किया जिसमें बच्चों न पोस्टर बनाकर यह संदेश दिया कि नशीली वस्तुओं का सेवन स्वास्थ्य के साथ-साथ घर के माहौल, आर्थिक स्थिति व सामाजिक प्रवेश सभी के लिए घातक है। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद अपनी जिला इकाइयों से इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम हमेशा करवाती आई हैं।