“नशे से आजादी”
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि समस्त हरियाणा में 12 जून से 26 जून तक नशे के खिलाफ एक विशेष अभियान "नशे से आजादी" शुरू किया गया है। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में जिला पुलिस लाइन जगाधरी में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर डीएसपी बिलासपुर आशीष चौधरी, डीएसपी सुभाष चंद्र,डीएसपी प्रमोद कुमार,डीएसपी कमलदीप,इंस्पेक्टर नरेंद्र खटाना, राकेश राणा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
इस मौके पर डीएसपी आशीष चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार पृथ्वी को लोग दूषित कर रहे हैं यदि सभी लोग एक एक पौधे भी लगाए तो इस पृथ्वी को दूषित होने से बचाया जा सकता है। इसलिए हम सबको पौधे लगाने चाहिए। पेड़ पौधे हमें ऑक्सीजन प्रदान करते है तथा हानिकारक कार्बन ऑक्साइड को ग्रहण कर वातावरण को शुद्ध बनाते है। पेड़ पौधों के बिना हमारा तथा इस पृथ्वी का कोई आसित्व नहीं है। पेड़ पौधे हमारे चारो और के वातावरण को हर भरा बनाते है। पेड़ पौधे हमें शुद्ध ऑक्सीजन के साथ लकड़ी, ठंडी छाया और फल फूल देते है।