Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - पंचायत भवन में पांच दिवसीय अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेला शुरू, पहले दिन पहुंचे 217 लाभार्थी

 - अंत्योदय परिवार उत्थान योजना से हो रहा गरीब परिवारों का उत्थान - सिन्हा


- अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने किया मेले का निरीक्षण



यमुनानगर | NEWS - आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की आय में वृद्धि के लिए पंचायत भवन के डीपीआरसी हॉल में सोमवार को पांच दिवसीय मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले का आयोजन किया गया। मेले के पहले दिन नगर निगम क्षेत्र के लगभग 217 लाभार्थी पहुंचे। अतिरिक्त उपायुक्त एवं निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने मेले का निरीक्षण किया। उन्होंने मेले में पहुंचे विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों व लाभार्थियों से बातचीत की। उन्होंने विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि लाभार्थी को योजना का लाभ जल्द से जल्द दिया जाए। उन्हें इसके लिए भटकना न पड़े।


निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले जरूरतमंद परिवारों के उत्थान के लिए सरकार का अहम कदम है। जिसके माध्यम से गरीब परिवारों को अपनी आजीविका के लिए सुविधा देकर सरकार उनकी वार्षिक आय में वृद्धि कर रही है। इस योजना से गरीब परिवारों का उत्थान हो रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में उपायुक्त पार्थ गुप्ता के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री अंत्योदय मेलों का आयोजन किया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों को उनके उत्थान के लिए ब्लॉक तथा शहरी स्तर पर योजना का लाभ दिलाया जा रहा है। जिसमें सरकार के 18 विभागों द्वारा चलाई जा रही 55 स्कीमों के तहत गरीब परिवारों के उत्थान के लिए व उन्हें स्वरोजगार करने के लिए लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पंचायत भवन में 4 जुलाई से आठ जुलाई तक मेलों का आयोजन करवाया जा रहा है। जिसमें नगर निगम के सभी 22 वार्डों से 1500 चयनित परिवारों को आमंत्रित किया गया है। प्रत्येक दिन 300 परिवारों को बुलाया गया है। इन लाभार्थियों को इस मेले में बुलाकर उन्हें विभिन्न स्कीमों के तहत लाभ दिया जा रहा है।

उन्होंने सभी लाभार्थियों को योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार अपनी आय में वृद्धि करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी ड्यूटी पर तैनात अधिकारियों व कर्मचारियों को मेले का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। जो लाभार्थी मेले में नहीं पहुंचे उन्होंने उनसे अपील की कि वे आने वाले दिनों में मेले में पहुंचकर सरकार की इस योजना का लाभ ले और अपनी आजीविका के लिए कार्य शुरू करे। मेले को सफल बनाने में उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, धर्मवीर, जेटीओ अजय वालिया, सहायक रघुवीर सिंह, नरेंद्र सिंह, रजनीश, असलम, सिमरनजीत सिंह समेत निगम स्टाफ व एनएसएस वॉलिंटियर्स का सहयोग रहा।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads