Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - जनसंचार विभाग की पांच छात्राओं ने यूनिवर्सिटी की मेरिट सूची में बनाई जगह

शिवी राणा व इशिता शर्मा ने किया यूनिवर्सिटी में किया टॉप 


यमुनानगर। NEWS -  डीएवी गर्ल्स कालेज के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की छात्रा शिवी राणा ने पांचवे सेमेस्टर तथा इशिता शर्मा ने तीसरे सेमेस्टर में कुरुक्षेत्र विश्विद्यालय में टॉप किया है। जबकि साक्षी पुंडीर व गीतिका ने क्रमशः पांचवे व तीसरे सेमेस्टर में दूसरा स्थान अर्जित किया है। वहीं दीपाली ने तीसरे सेमेस्टर में आठवां स्थान हासिल किया है। कार्यवाहक प्रिंसिपल डा. आभा खेतराल ने कहा कि छात्राओं ने प्रदेशभर में कॉलेज का नाम रोशन किया है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में उन्हें सम्मानित किया जाएगा। साथ ही उन्होंने मेरिटोरियस स्टूडेंट्स, विभागाध्यक्ष परमेश कुमार को बधाई दी।


पत्रकारिता एवं जनसंचार विभागाध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा शिवी राणा ने पांचसे सेमेस्टर में 99 प्रतिशत अंक (500 में से 495 अंक) कुवि में टॉप किया है। जबकि साक्षी पुंडरी ने 98.8 प्रतिशत अंक  (500 में से 494 अंक) अर्जित कर मेरिट सूची में दूसरे  स्थान पर रही है। वहीं इशिता शर्मा ने तीसरे सेमेस्टर में 99 प्रतिशत अंक (500 में से 495 अंक) लेकर यूनिवर्सिटी में टॉप किया है। जबकि गीतिका ने  97.8 प्रतिशत अंक (500 में से 489 अंक) प्राप्त कर दूसरा तथा दीपाली ने 94.4 प्रतिशत अंक (500 में से 472 अंक) लेकर आठवां स्थान हासिल किया है।  

टॉपर्स से बातचीत का ब्यौराः

शिवी रिपोर्टिंग व इशिता एंकरिंग में बनाएगी कैरियर

कुवि की मेरिट सूची में प्रथम स्थान अर्जित करने वाली शिवी राणा ने रिपोर्टिंग के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहती है। यही वजह है कि उसने डीएवी गर्ल्स कॉलेज में पत्रकारिता एवं जनसंचार कोर्स को ज्वाइंन किया है। संचार कौशल को बेहतर करने के लिए जहां वह रोजना अभ्यास कर रहीं हैं, वहीं राइटिंग स्किल्स पर भी विशेष ध्यान दे रहीं हैं। वहीं इशिता शर्मा का कहना है कि उसने एकंरिंग में कैरियर बनाने का निर्णय लिया है। जिसके लिए वह खूब मेहनत कर रही है।

पब्लिक रिलेशन सेक्टर में बनाना है कैरियर

पांचवें सेमेस्टर में कुवि की मेरिट सूची में दूसरा स्थान अर्जित करने वाली साक्षी पूंडरी  पब्लिक रिलेशन सेक्टर में कैरियर बनाना चाहती है। जिसकी तैयारी उसने शुरू कर दी है। टीचर्स की मेहनत की बदौलत उसने यह मुकाम हासिल किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads