दुकानदारों, रेहड़ी व फड़ी वालों को सड़क व फुटपाथ पर सामान न रखने की अपील की
सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने को निगम ने चलाया हुआ है अभियानयमुनानगर। NEWS - शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए नगर निगम ने अभियान चलाया हुआ है। सोमवार को नगर निगम की टीम ने सड़कों पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रहे दुकानदारों, रेहड़ी व फड़ी वालों को हाथ जोड़कर समझाया। इस दौरान निगम कर्मियों ने हाथ जोड़कर दुकानदारों से अपील की कि वे सड़क पर सामान रखकर अस्थाई कब्जा न करें। ऐसा करने से सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न होती है और राहगीरों व वाहन चालकों का सड़क से निकलना मुश्किल होता है। निगम कर्मियों की अपील सुनकर दुकानदारों ने खुद ही अपना सड़क व फुटपाथ पर रखा सामान उठाकर दुकानों के भीतर रखा।
नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया हुआ है। सोमवार को यमुनानगर जोन में सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में बनी अमर सिंह, रामकेश व होमगार्ड के जवानों की टीम ने रेलवे रोड पर महाराजा अग्रसेन चौक (रेलवे स्टेशन चौक) से ईएसआई अस्पताल तक व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर शहीद भगत सिंह चौक से बस स्टैंड चौक तक दोनों तरफ अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों समझाया और उन्हें सड़क व फुटपाथ पर सामान रखकर अतिक्रमण न करने की अपील की। इस दौरान टीम द्वारा दुकानदारों के साथ साथ रेहड़ी संचालकों व फड़ी वालों को अतिक्रमण न करने के प्रति जागरूक किया। जो रेहड़ी संचालक सड़क पर खड़े होकर सामान बेचते मिले, उन्हें वेंडिंग जोन में रेहड़ी लगाने का आग्रह किया गया।
अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार व उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने कहा कि दुकानदारों के सड़क पर सामान रखने से रास्ते अवरुद्ध होते है। इससे आमजन को निकलने में परेशानी होती है और जाम की स्थिति बनती है। आमजन को कोई परेशानी न हो, इसलिए सामान सड़क पर न रखकर दुकान के भीतर रखा जाए। वहीं, रेहड़ी संचालक रेहड़ियां सड़क पर न खड़ी कर बनाए गए वेंडिंग जोन में लगाए। सड़क किनारे फड़ी लगाकर अस्थाई कब्जा न किया जाए।
READ ALSO - Yamunanagar - मात्र 8 घंटे में अपहरण हुई बच्ची को पुलिस ने किया बरामद - आरोपी महिला पहुंचाई सलाखों के पीछे