बुडिया चौकी पुलिस टीम का सराहनीय कार्य - मात्र 8 घंटे में अपहरण हुई बच्ची को बरामद कर किया परिजनों के हवाले, आरोपी महिला पहुंचाई सलाखों के पीछे
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के मार्गदर्शन में कार्य करते हुए शहर जगाधरी थाना क्षेत्र के लाल पटडी मोहल्ला से दो वर्षीय बच्ची के अपहरण के मामले में तत्परता दिखाते हुए बुडिया चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह की टीम ने आरोपी महिला ललिता को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। 10 जुलाई को 2 बच्ची वर्षीय का अपहरण हो गया। अपहरण भी उसकी मामी ललिता ने किया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी महिला ललिता को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से बच्ची को बरामद कर लिया।
चौकी इंचार्ज गुरदयाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मूल रूप से बिहार के जिला सहरसा के गांव पारिया निवासी प्रवेश कुमार व उसकी पत्नी बबीता यहां लाल पटडी मोहल्ला में किराये के मकान में रहते हैं। प्रवेश कुमार राज मिस्त्री का कार्य करता है। इनके पास दो वर्ष की बच्ची दीपा व छह माह का बेटा सुशांत है। यहीं पर आजादनगर कालोनी में प्रवेश का जीजा कमलेश अपनी पत्नी ललिता के साथ रहता है। रविवार को ललिता अपनी ननद बबीता के घर पर आई। पहले वह बच्ची दीपा को खिलाने लगी। फिर अचानक से बाहर लेकर निकल गई। इसके बाद से उसका कोई पता नहीं लगा। प्रवेश व बबीता ने काफी तलाश किया, लेकिन कोई पता न लगने पर पुलिस को शिकायत दी गई। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज किया। इसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए बच्ची दीपा व ललिता की खोज शुरु कर दी।
गुरदयाल सिंह ने बताया कि जैसे ही मामला पता लगा, तुरंत केस दर्ज किया गया। बच्ची को तलाशने के लिए टीमें बनाई गई। तलाश के दौरान पंजाब के लुधियाना स्टेशन पर ललिता दो वर्षीय बच्ची दीपा के साथ मिली। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया और बच्ची को भी बरामद कर स्वजनों के सुपुर्द कर दिया। आरोपी महिला को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।