चेहरा ढकने वालों और बिना नंबर वाहनो को नहीं मिलेगा तेल
बढ़ते अपराधो के मद्देनजर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने लिया फैसला
यमुनानगर | NEWS – पेट्रोल पंप पर लूट की लगातार बढ़ती वारदातों को लेकर पेट्रोलियम एसोसिएशन ने भविष्य में चेहरा ढक कर आने वाले वाहन चालकों व बिना नंबर के वाहनों में पेट्रोल व डीजल ना डालने का फैसला किया है।
एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक के बाद एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष नरपाल सिंह का कहना है कि यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया कि जो भी वाहन चालक चेहरा ढक कर तेल डलवाने आएगा अथवा उसकी गाड़ी का नंबर नहीं लिखा होगा उस में तेल नहीं डाला जाएगा। उन्होंने बताया कि एसोसिएशन की कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। जिसमें विभिन्न पेट्रोल पंप मालिकों को जिम्मेवारी सौंपी गई है। उन्होंने कहा कि एसोसिएशन सामाजिक कार्यों में भी अपना सहयोग करेगी।
.png)






