Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - जिले के 1255 नंबरदारों को मिलेगे स्मार्ट फोन,जगाधरी अनाजमण्डी में आयोजित किया जायेगा कार्यक्रम

नम्बरदारों को स्मार्टफोन की सौगात,जिले के 1255 नंबरदारों को मिलेगे स्मार्ट फोन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने घोषणा को किया पूरा, 7 व 8 जुलाई तथा 11 व 12 जुलाई को नई अनाजमण्डी जगाधरी के शैड के नीचे आयोजित कार्यक्रम में वितरित किए जाएगे स्मार्टफोन- पार्थ गुप्ता




यमुनानगर | NEWS -  प्रदेश में प्रशासन व आमजन के बीच सेतू का कार्य करने वाले नम्बरदारों को मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुरूप स्मार्टफोन देने का कार्य 7 व 8 जुलाई तथा 11 व 12 जुलाई को  नई अनाजमण्डी जगाधरी शैड के नीचे कार्यक्रम आयोजित करके स्मार्ट फोन का वितरण किया जाएगा। डीसी पार्थ गुप्ता ने बताया कि मोबाइल वितरण का कार्य तहसील स्तर पर किया जाएगा। इसकी शुरूआत 7 जुलाई से होगी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के अनुसार जगाधरी तहसील के नम्बरदारों को 7 जुलाई, छछरौली तहसील व सरस्वती नगर  उप तहसील के नम्बरदारों को 8 जुलाई,  तहसील रादौर व उप तहसील सढौरा के नम्बरदारों को 11 जुलाई तथा तहसील बिलासपुर व उप तहसील प्रताप नगर के नम्बरदारों को 12 जुलाई को स्मार्ट फोन वितरित किए जाएगे। 

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सरकार द्वारा नम्बरदारों को उनकी प्रभावशीलता बढ़ाने के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन देने की घोषणा की थी जिसको अब पूरा किया जा रहा है। इस स्मार्ट फोन से नम्बरदारों का कार्य आसान होगा। उन्होंने बताया जिले में 1255 नम्बरदारों को स्मार्ट फोन दिए जाने है। नम्बरदारों के लिए स्मार्ट फोन ध्वनि संचार, संदेश भेजने, भूमि, फसलों का खराबा आदि की जीपीएस सुविधा के साथ तस्वीरें लेने और उन्हें सर्वर पर अपलोड करने और सरल, ई-गिरदावरी आपदा प्रबंधन आदि के तहत आईडी और पते के सत्यापन में सहायक सिद्ध होंगे।  उन्होंने ने बताया कि प्रदेश में नंबरदारों को स्मार्टफोन देने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा इंडियन बैंक के साथ समझौता किया गया है जिस के तहत नम्बरदारों को बैंक द्वारा 9 हजार रूपए का ई-कूपन दिया जाएगा। समझौते की शर्तों के अनुसार नम्बरदारों को मोबाइल फोन देने  के लिए जिला स्तर पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मोबाइल फोन कम्पनियों नामत: लावा, सैमसंग के स्मार्टफोन प्रदर्शित किए जायेंगे जिसमें नौ हजार रूपए की कीमत के मोबाइल रखे जाएंगे। शिविर में नंबरदार अपने ई-रूपी कूपन के माध्यम से कंपनियों के मोबाइल में से अपनी पसंद की कंपनी का मोबाइल स्मार्ट फोन ले सकेंगे। 


उन्होंने बताया कि यदि कोई नंबरदार 9000 रुपये से अधिक मूल्य का मोबाइल फोन लेना चाहता है तो वह प्रीपेड ई-वाउचर के साथ अतिरिक्त कीमत देकर अपनी पसंद का मोबाइल ले सकता है। उन्होंने योजना के लाभों की जानकारी देते हुए बताया कि स्मार्टफोन के माध्यम से सभी नंबरदारों को सरकार की नई योजनाओं और घोषणाओं से अपडेट रहने में मदद मिलेगी। वहीं स्मार्टफोन के माध्यम से वे अपने जिला के विभिन्न क्षेत्रों के कलेक्टर दरों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके साथ-साथ किसी भी प्राकृतिक आपदा की अग्रिम सूचना जैसे बाढ़ की संभावना आदि व सोशल मीडिया के माध्यम से एक-दूसरे के संपर्क में रह सकते हैं और किसी भी कानून व्यवस्था के मुद्दे या उनके गांव में नए विकास कार्यों के बारे में जिला प्रशासन के साथ जानकारी का आदान-प्रदान कर सकते हैं। 


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads