Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - फिर बढ़ने लगा कोरोना संक्रमण - जिले में एक साथ आये इतने मरीज

एक बार फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले


यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कोरोना की स्थिति के बारे में बताया कि 5 जुलाई को जिला यमुनानगर में 11 कोरोना पॉजिटिव मरीज आए है व 11 कोविड मरीज ठीक हुए है। अब जिले में 22 सक्रिय कोविड पॉजिटिव मरीज है। जिला यमुनानगर में कोविड-19 का रिकवरी रेट 98.45 प्रतिशत हो गया है। उन्होंने बताया कि जिला में कुल आबादी का 53.91 प्रतिशत का कोरोना टेस्ट हो गया है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे सरकार द्वारा जारी कोविड-19 से बचाव की गाईड लाईनस की पालना करें। सिविल सर्जन डॉ. मनजीत सिंह ने बताया कि जिले में 22 सक्रिय कोविड पॉजिटिव मरीज है जिनमें से 1 मरीज अस्पताल में दाखिल है व 21 मरीज होम आइसोलेशन है। अभी तक कुल 648034 सैंपल ले लिए गए हैं, जिनमें से 612643 सैंपलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है तथा 353 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने कहा की लोग कोरोना नियमो का पालन जरूर करे और फेस मास्क का प्रयोग करे। अगर किसी को भी कोरोना के लक्षणों के बारे में महसूस हो तो तुरंत इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर के कोविड कंट्रोल रूम हेल्पलाईन नम्बर - 9817664700, 9817820600, 9817889600 पर संपर्क कर सकता है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads