Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - स्ट्रीट लाइट की लंबित शिकायतों का निवारण कर सात दिन में दे रिपोर्ट - मदन चौहान

मेयर मदन चौहान ने लाइट शाखा के अधिकारियों व इलेक्ट्रिशियन की बैठक लेकर दिए निर्देश 



यमुनानगर। NEWS -  मेयर मदन चौहान ने बुधवार को निगम कार्यालय के सभागार में लाइट शाखा के अधिकारियों व इलेक्ट्रिशियन की बैठक ली। बैठक उन्होंने स्ट्रीट लाइट की लंबित शिकायतों पर विस्तार से चर्चा की और शाखा के सभी अधिकारियों व इलेक्ट्रीशियन को सभी लंबित शिकायतों का जल्द निवारण करने के निर्देश दिए। साथ ही सात दिन के भीतर लंबित शिकायतों के निवारण की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश दिए।


बैठक की शुरुआत में सबसे पहले मेयर मदन चौहान ने सभी इलेक्ट्रीशीयन से वार्ड वाइज स्ट्रीट लाइटों की लंबित शिकायतों के बारे में जानकारी ली। साथ ही उनका निवारण न होने का कारण पूछा। अधिकतर इलेक्ट्रीशियन ने सामान की कमी के चलते लाइट ठीक न होने के कारण बताए। कुछ शिकायतें है। जो समाधान होने के बाद भी पोर्टल पर लंबित है। मेयर मदन चौहान ने सभी अधिकारियों को सामान उपलब्ध कराकर जल्द से जल्द स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने निर्देश दिए कि जिन वार्डों में एजेंसी द्वारा सौ प्रतिशत एलईडी लाइट बदली गई है। उन वार्डों की स्ट्रीट लाइट को ठीक करने की जिम्मेदारी एजेंसी की ही है। इन वार्डों में यदि कोई स्ट्रीट लाइट खराब होती है, उसे एजेंसी द्वारा ठीक करवाना सुनिश्चित किया जाए।


उन्होंने निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन वार्डों में एजेंसी द्वारा एलईडी लाइट लगाई गई है, उनमें रिपेयर के लिए लगाए गए निगम के इलेक्ट्रीशियन को अन्य वार्डों में शिफ्ट किया जाए। टेंडर की शर्तों के अनुसार यदि एजेंसी एलईडी लाइट को नहीं बदलती तो उस पर पेनल्टी लगाई जाए। उन्होंने सभी जेई व इलेक्ट्रीशीयन को हर वार्ड में स्ट्रीट लाइट व्यवस्था दुरुस्त करने के कड़े निर्देश दिए। वहीं, सात दिन के भीतर लंबित शिकायतों में से कितनी शिकायतों का निवारण किया गया, इसकी एक रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने को कहा। मेयर मदन चौहान ने कहा कि हमारा शहर सुंदर व जगमग हो। इसके लिए हम प्रयासरत है। सफाई व स्ट्रीट लाइट निगम की दो ऐसी समस्याएं है जो रोजाना उत्पन्न होती है। शहरवासियों को इनकी बेहतर सुविधा मिले, इसके लिए हम धरातल पर काम कर रहे है। लंबित शिकायतों को जीरो करने का प्रयास किया जा रहा है। मौके पर सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार, उप निगम आयुक्त अशोक कुमार, अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, कार्यालय अधीक्षक धर्मवीर, एक्सईएन एलसी चौहान, एक्सईएन मंदीप सिंह, जेई नरेंद्र सिंह, जेई प्रतीक, जेई विनय, विवेक, पंकज आदि मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads