पहले कभी पंचायत चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ी भाजपा
बहादुरगढ़ |NEWS : भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि पंचायत चुनाव व जिला परिषद के चुनाव भारतीय जनता पार्टी चुनाव चिन्ह पर लड़ेगी या नहीं इसका फैसला पार्टी के नेताओं वे उम्मीदवारों के साथ चर्चा करके लिया जाएगा। उन्होंने कहा की आज तक भाजपा ने सिंबल पर पंचायत जिला परिषद और ब्लॉक समिति के चुनाव सिंबल पर नहीं लड़े हैं। इसलिए यह फैसला उम्मीदवारों की विवेक पर रहेगा कि वह चुनाव सिंबल पर लड़ेंगे या बिना पार्टी के सिंबल के चुनाव मैदान में उतरेंगे।
बहादुरगढ़ पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा कि सरकार निष्पक्षता पूर्वक व सभी को साथ लेकर समान विकास कार्य करा रही है। जनता को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े इसके लिए पारदर्शिता बरती जाती है और जहां जहां निकाय चुनावों में भाजपा ने जीत दर्ज की है और चेयरमैन भाजपा के बने हैं वहां पर समान रूप से विकास होगा और लोगों की समस्याओं को हल कराते हुए कार्य किए जाएंगे।
धनखड़ ने कहा कि हरियाणा के कई जिले ऐसे हैं जो अब स्वच्छता के मामले में नंबर वन की श्रेणी में आते हैं पहले केवल कुछ जिले जैसे चंडीगढ़, फरीदाबाद या गुड़गांव ही इस श्रेणी में आते थे लेकिन जब से मोदी सरकार ने इस तरह की रैंकिंग देने का प्रावधान किया है और यह सुनिश्चित किया है कि जो भी नगर निकाय बेहतरीन प्रदर्शन करेगी उसे विकास के मामले में पीछे नहीं रहेने दिया जाएगा उसके बाद से ही विभिन्न जिलों के निकाय में कार्य करने की कार्य प्रणाली में बदलाव देखा गया है जिससे आम जनता को लाभ मिला है।