Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - KAWAD YATRA के मद्देनजर पुलिस विभाग अलर्ट - कावड़ यात्रा पर जाने से पहले यहाँ करे पंजीकरण

कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग अलर्ट


प्रमुख मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी




CITY LIFE HARYANA


यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने कावड़ मेला यात्रा के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व आवश्यक जानकारी एकत्रित करने हेतू सभी थाना प्रभारी व चौकी इंचार्जों को कावड़ यात्रियों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए हुए है। उन्होंने बताया कि कांवड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने वाले शिव भक्तों के पंजीकरण के लिए उत्तराखंड पुलिस ने वेबसाइट जारी की है। उत्तराखंड पुलिस ने कांवड़ियों से अपील की कि वह असुविधा से बचने के लिए यात्रा पर आने से पहले पंजीकरण कर लें। 

कांवड़ यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में शिवभक्त धर्मनगरी पहुंचते हैं। यहां से वह ऋषिकेश समेत केदारनाथ व बदरीनाथ धाम की यात्रा पर भी जाते हैं। इसके साथ ही यात्री नीलकंठ महादेव मंदिर में भी दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। कोरोना संक्रमण के चलते प्रतिबंधित रही कांवड़ यात्रा में इस बार बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने का अंदाजा लगाया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उत्तराखंड में कावड़ यात्रा पर जाने के उत्तराखंड पुलिस ने https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad रजिस्ट्रेशन लिंक जारी किया है। असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए पुलिस ने यह खास व्यवस्था बनाई है।



आमजन को पंजीकरण करने के लिए तीन आसान स्टेप अपनाने है :-


1. दिए गए https://policecitizenportal.uk.gov.in/Kavad पर क्लिक करेगे।

2. लिंक खुलने के बाद मोबाइल नंबर अंकित करना होगा, जिसमे ओटीपी के माध्यम से रजिस्ट्रेशन करना होगा। 

3. अपना नाम, पिता का नाम, आधार कार्ड नंबर, घर का पता, हरिद्वार जाने और वापस आने की तिथि, अगर ग्रुप में जाना है तो ग्रुप में सदस्यों की संख्या, यदि वाहन से जा रहे है तो वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर भी अंकित करना होगा।

4. रजिस्ट्रेशन के बाद आपको जो नंबर मिलेगा वही आपका रजिस्ट्रेशन नंबर होगा।




पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस वर्ष यह कावड मेला दिनांक 14.07.2022 से दिनांक 26.07.2022 तक चलेगा। इस दौरान हरिद्वार व नीलकण्ठ से पैदल / डाक कावड लेकर चले कावडिये हरियाणा के विभिन्न जिलों के अतिरिक्त पंजाब, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर के लाखों कावड़ियें यमुनानगर के रास्ते अपने गंतव्य पर पहुंचते है। कावड़ यात्रा के सफल आयोजन व कावड़ियों की सुरक्षा को मध्य नजर रखते हुए जिला पुलिस की और से समय रहते सुरक्षा के सभी पुख्ता बंदोबस्त करने के प्रयास किये जाएँगे। जिला में कलानौर बॉर्डर से जिन भी मार्गों से कावड़ियें गुजरते है उन सभी मार्गों पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाने के साथ ही मुख्य चौक चोराहो पर बेरिकेटींग करवाई जाएगी। कुरुक्षेत्र, कैथल, जींद, हिसार आदि की तरफ जाने वाले कावड़ यात्री कलानौर बॉर्डर से नेशनल हाईवे से होते हुए औरंगाबाद पुल के नीचे दामला रादौर को होते हुए जाएंगे। पंजाब,चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश,अंबाला की तरफ जाने वाले कावड़ यात्री नेशनल हाईवे पर कैल बाईपास को होते हुए अंबाला की तरफ जाएंगे। शहर के बीच का रास्ता बंद रहेगा। जगाधरी छछरौली, प्रताप नगर की तरफ जाने वाले कावड़ यात्री कलानौर पुलिस चौकी के साथ रेलवे मार्ग पुल के नीचे से गांव लापरा होते हुए जगाधरी की तरफ जाएंगे। 

               पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में कांवड़ यात्रा के मद्देनजर पुलिस विभाग अलर्ट है। प्रमुख मार्गों पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई है। कावड़ यात्रा के दौरान भांग व नशा करने और मौज-मस्ती में शोर मचाने वालों पर पुलिस को विशेष ध्यान रखने व यातायात बाधित न होने देने के संबंध में निर्देश दिए हैं। संवेदनशील क्षेत्र में पुलिस का भ्रमण रहेगा। कोई भी दुर्घटना न हो, इसके लिए नदी, नहर, सड़कों पर साइन बोर्ड लगाए जाएंगे। रास्ते में पड़ने वाले नदी नहरों में नहाना मना रहेगा ताकि कोई अनहोनी घटना ना हो। स्पीड लिमिट साइन भी लगाए जाएंगे। कावड़ यात्रियों की सुविधा के लिए जगह जगह पर एंबुलेंस गाड़ियां व अग्नि दमकल वाहन मौजूद रहेंगे। इस दौरान रास्ते में आने वाली सभी मांस की दुकानें बंद रहेंगी।


कावड़ यात्रा में किसी प्रकार का कोई हथियार, नुकीले भाले इत्यादी लेकर चलने पर पूरी तरह से पाबंदी रहेगी। अपना पहचान पत्र साथ लेकर जाए। ध्वनी प्रदूषण के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा जारी किये निर्देशों की पालना करें। पुलिस अधीक्षक महोदय ने सभी श्रद्धालुओं से सहयोग की अपील करते हुए कहा की शांति, कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस का सहयोग करे।


अनुमति लेकर लगाए कांवड़ शिविर


जिले में कावड़ियों की सेवा व विश्राम करने के लिए यात्रा के दौरान विभिन्न संस्थाओं व श्रद्धालुओं द्वारा विभिन्न स्थानों पर शिविर लगाए जाते है। प्रशासन से अनुमति लेकर शिविर लगाए और निर्धारित किये नियमों की पालना करे। हरिद्वार से अंबाला जाते हुए बाई तरफ,सड़क से 100 फुट दूर शिविर का पंडाल लगाए। शिविर में पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम होने चाहिए। पार्किग व्वस्था भी सड़क से दूर रखनी होगी, साथ ही बेरिगेटिंग करवाए। पंडाल पर पर्याप्त सीसीटीवी कैमरे लगवाए। महिलाओं व पुरूषों के लिए अलग-अलग शौचालय की व्यवस्था करे। जिला के विभिन्न मार्गों से होते हुए कावड़ यात्री अपने गन्तव्य तक पहुंचते हैं। सभी कांवड़ यात्रियों से अपील है कि जो भी श्रद्धालु कावड़ लेने के लिए हरिद्वार जाने वाले है वो उत्तराखंड पुलिस के दिए गए उपरोक्त लिंक पर रजिस्ट्रेशन जरूर करवा ले, ताकि किसी भी प्रकार की असुविधा से बचा जा सके।


READ ALSO - Bahadurgarh : विचार विमर्श के बाद सिंबल पर चुनाव लड़ने का लिया जाएगा फैसला : भाजपा प्रदेशाध्य



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads