पीएमएवाई के 80 लाभार्थियों की पहली व 99 की दूसरी किस्त मंजूर, सप्ताह भर में होगी जारी
अब तक 1954 को जारी हो चुके है स्वीकृति पत्र, योजना के तहत पक्का मकान बनाने के लिए दी जाती है ढाई लाख की राशि
यमुनानगर । NEWS- प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत जरूरतमंदों का पक्का मकान बनाने का सपना साकार हो रहा है। लोगों को योजना का लाभ देने के लिए निगम धरातल पर कार्य कर रहा है। निगम द्वारा 1954 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किए गए है। अब निगम द्वारा 179 लाभार्थियों की पहली व दूसरी किस्त मंजूर की है। इनमें 80 लाभार्थियों को पहली किस्त व 99 को दूसरी किस्त की राशि सप्ताह भर में जारी कर दी जाएगी।
मेयर मदन चौहान ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कच्ची छत व बिना मकान वालों को पक्का आवास देने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की हुई है। वे अंतिम व्यक्ति के उत्थान के लिए कार्य कर रहे है। उनके दिल में हर गरीब व अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के लिए चिंता है। उनका स्वप्न है कि इस देश के अंदर हर गरीब के सिर पर पक्की छत हो, उसका घर सुंदर बने। जिससे वह स्वाभिमान के साथ जीवन व्यतीत कर सके। इसके लिए उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शुरू की हुई है। उनकी इस योजना का लाभ उठाकर करोड़ों परिवारों ने अपने मकान बनाने का सपना पूरा किया है। इसी योजना के तहत अब तक कुल 1954 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जारी किए गए है। जिसके चलते वे अपना पक्का मकान बना रहे है। निगम द्वारा अब 80 लाभार्थियों की पहली किस्त व 99 लाभार्थियों की दूसरी किस्त मंजूर की है। कुल 179 लाभार्थियों को ये किस्तें जारी की जाएगी। मेयर मदन चौहान व निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने बताया कि सप्ताह भर में लाभार्थियों के खाते में राशि जमा करवा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभार्थी को एक लाख की पहली किस्त मकान की नींव रखे जाने के बाद, एक लाख की दूसरी किस्त मकान की दीवारें लेंटर तक पहुंचने पर लेंटर डालने के लिए और 50 हजार रुपये की तीसरी किस्त लेंटर डाले जाने के बाद दी जाती है। यह राशि लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा कराई जाती है।
अब तक 1671 को पहली व 1393 को दूसरी किस्त जारी -
अब तक 1671 को पहली व 1393 को दूसरी किस्त जारी -
मेयर मदन चौहान ने बताया कि योजना के तहत साल 2017 में नगर निगम एरिया से 4375 लोगों की सूची आई थी। जांच के दौरान कुछ आवेदन विभिन्न कारण के चलते अस्वीकार कर दिए गए थे। बाकी को योजना का लाभ दिया जा रहा है। अब तक 1954 को मकान बनाने के लिए सेक्शन लेटर जारी कर चुके है। इनमें से 1671 को पहली, 1393 को दूसरी व 753 को तीसरी किस्त जारी की जा चुकी है। अब 80 को पहली और 99 को दूसरी किस्त जारी करने की मंजूरी दी गई है। सप्ताह भर में इन्हें भी किस्त की राशि जारी कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि योजना का लाभ लेने वाले लाभार्थी सरकार की तरफ से जारी राशि का इस्तेमाल केवल मकान बनाने में ही करें अन्य किसी कार्य में इस राशि का इस्तेमाल किया तो अगली किस्त जारी नहीं की जाएगी।