चोरी के सात मोबाइल बरामद
यमुनानगर | NEWS - स्पेशल सेल की टीम ने एक ऐसे चोर को गिरफ्तार किया है जो बस स्टैंड पर कॉलेज में पढ़ने वाली छात्राओं के बैग से उनके मोबाइल चुराता था। आरोपी से सात मोबाइल बरामद हुए हैं। जिसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि हमीदा खान चंद चौक पर एक युवक मोबाइलों के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर मुख्य सिपाही राजू राणा, आजाद, विपन की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जिसकी पहचान हमीदा निवासी हर्ष के नाम से हुई। आरोपी से सात मोबाइल बरामद हुए हैं। इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि 11 जून को थाना छप्पर व रेतगढ़ निवासी कॉलेज की छात्राओं ने पुलिस को शिकायत दी थी कि वह बस में बैठी थी इस दौरान किसी ने उनके कीमती मोबाइल चोरी कर लिए थाना यमुना नगर पुलिस ने छात्रों की शिकायत पर केस दर्ज कर दिया था। आरोपी से दोनों छात्रों के मोबाइल भी बरामद हुए हैं। फिलहाल पुलिस साइबर की मदद ले रही हैं और जो सात मोबाइल बरामद हुए हैं उनकी जांच कर रही है कि वह फोन किस किस का है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी बस स्टैंड पर ही बस में बैठी कॉलेज विद्यार्थियों के बैग से मोबाइल चोरी करता था।
READ ALSO - Yamunanagar - माईल स्टोन साबित हो रही है DURGA SHAKTI एप - असामाजिक तत्वों में दहशत : महिला थाना प्रभारी