Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh - वर्ष 2016 से अब तक राज्य में किसी भी व्यक्ति की मृत्यु मलेरिया से नहीं हुई - अनिल विज

मलेरिया को समाप्त करने की दिशा में राज्य के सात जिलों को वर्ष 2021 के दौरान ज़ीरो इंडीजीनियस केस स्टेटस’ हुआ प्राप्त - स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज

राज्य में वेक्टरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जाएगी-विज

राज्य में मलेरिया व डेगूं के मरीजों की सुविधा के लिए नागरिक अस्पतालों में डेडीकेटिड वार्ड व बेड भी आरक्षित रखे जाएंगे-विज



चण्डीगढ़ | NEWS - हरियाणा के स्वास्थय एंव परिवार कल्याण मंत्री अनिल विज ने कहा कि मलेरिया को समाप्त करने की दिशा में राज्य के सात जिलों को वर्ष 2021 के दौरान ज़ीरो इंडीजीनियस केस स्टेटस प्राप्त हुआ है अर्थात राज्य के इन सात जिलों में रहने वाले हरियाणा के निवासियों में मलेरिया बीमारी नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2016 से अब तक राज्य में किसी भी व्यक्ति की मृृत्यु भी मलेरिया से नहीं हुई है। इसके अलावा विज ने कहा कि राज्य में वेक्टरजनित बीमारियों की रोकथाम के लिए प्रदेश के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग करवाई जाएगी और राज्य में मलेरिया व डेगूं के मरीजों की सुविधा के लिए नागरिक अस्पतालों में डेडीकेटिड वार्ड व बेड भी आरक्षित रखे जाएंगे।


विज आज यहां राष्ट्रीय वेक्टरजनित बीमारी नियंत्रण कार्यक्रम
हरियाणा के संबंध में एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। बैठक में स्वास्थय एंव परिवार कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा उपस्थित थे।


उन्होंने कहा कि हरियाणा से मलेरिया को समाप्त करने के लिए विभिन्न कदम उठाये गये हैं जिसके तहत वर्ष 
2021 के दौरान सात जिलों नामतः अंबालाभिवानीजींदकैथलरोहतककरनालकुरूक्षेत्र को ज़ीरो इंडीजीनियस केस स्टेटस’ प्राप्त हुआ है। इसके अलावावर्ष 2019 से लगातार तीन वर्षों से कैथल जिला को ज़ीरो इंडीजीनियस केस स्टेटस’ और पिछले दो वर्षों से अंबाला व जींद को ज़ीरो इंडीजीनियस केस स्टेटस’ प्राप्त हुआ है।

 


राज्य के 331 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों ने ज़ीरो इंडीजीनियस केस स्टेटस’ किया हासिल

 

बैठक के दौरान मंत्री को अवगत कराया गया कि वर्ष 2021 के दौरान राज्य के 331 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों ने भी ज़ीरो इंडीजीनियस केस स्टेटस हासिल किया है।  इसके अलावावर्ष 2016 से अब तक मलेरिया से किसी भी व्यक्ति की मृत्यु नहीं हुई है। बैठक में बताया गया कि इस वर्ष 8 जुलाई तक मलेरिया के केवल पांच मामलेे आए हैं जबकि पिछले वर्ष 8 जुलाई तक 10 मलेरिया के मामले थे अर्थात मलेरिया का प्रकोप नीचे जा रहा है। बैठक के दौरान 31 मार्च, 2024 तक चार वेक्टरजनित बीमारियों जैसेकि मलेरियाडेगूंचिकनगुनियाजापानी बुखार को अधिसूचित किया गया है और सभी सार्वजनिक/निजी अस्पतालों व प्रयोगशालाओं द्वारा इसकी जानकारी राज्य को देनी होगी।

केन्द्र सरकार ने मलेरिया मुक्त मेवात अभियान की प्रशंसा


बैठक के दौरान विज को अवगत कराया गया कि मलेरिया मुक्त मेवात अभियान की शुरूआत 4 सिंतबर, 2019 को हुई थी। इसके बाद 1 अप्रैल, 2021 इसके दूसरे अभियान की शुरूआत की गई जिसके तहत व्यापक स्तर पर स्क्रीनिंग की गई। बैठक में बताया गया कि पहले अभियान के तहत उजीनासुडाकाबाई और नूंह जैसे हाई रिस्क क्षेत्रों में 1.34 लाख लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें 252 मलेरिया के पॉजीटिव मामले पाये गये। इसी प्रकारदूसरे अभियान के दौरान उजीनासुडाका और बाई में 71 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की गई जिसके अर्तगत मलेरिया का कोई भी मामला उजागर नहीं हुआ। इस अभियान की केन्द्र सरकार द्वारा भी प्रंशसा की गई है। बैठक में बताया गया कि वर्ष 2019-2020 में मच्छरों के काटने व उनके फैलने को नियंत्रित करने के लिए हाई रिस्क गांवों में लगभग 4.86 लाख इनसेक्टीसीडल बेड नेटस वितरित किये गये।


READ ALSO - Yamunanagar - निगम की टीम ने कैंप बाजार में दी दबिश, सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन मिलने पर की कार्रवाई

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads