मॉडल टाउन व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर निगम की टीमों ने की छापेमारी, सामान किया जब्त
यमुनानगर। NEWS - सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए नगर निगम लगातार कार्रवाई कर रहा है। सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने को पहले जहां चार टीमें बनाई हुई थी, वहीं अब 11 टीमों का गठन किया गया है। जो हर वार्ड में जाकर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल व बेचने वालों पर कार्रवाई करेगी। बुधवार को निगम की टीमों ने मॉडल टाउन व जगाधरी वर्कशॉप रोड पर सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन बेचने वालों पर छापेमारी की। सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन मिलने पर निगम की टीम ने 10 दुकानदारों के चालान किए। निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर एसआई गोविंद शर्मा, एएसआई सुमित बैंस, एएसआई कृष्ण राणा, राकेश व होमगार्ड के जवानों की टीम ने मॉडल टाउन में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान छह दुकानदारों के पास से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन बरामद की गई। जिनका निगम सफाई निरीक्षक गोविंद शर्मा ने मौके पर ही चालान किया। साथ ही उनसे बरामद किए गए सामान को जब्त किया गया।
उधर, एसआई बिट्टू, धर्मवीर, सोनू व होमगार्ड के जवानों की टीम ने जगाधरी वर्कशॉप रोड पर कई दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान चार दुकानदारों के पास से सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन बरामद की गई। जिसपर एसआई बिट्टू ने उनके मौके पर ही चालान किए गए। सभी दुकानदारों से कुल पांच हजार रुपये की चालान राशि वसूली गई। अतिरिक्त निगम आयुक्त धीरज कुमार व उप निगम आयुक्त अशोक कुमार ने बताया कि एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक जैसे पॉलिथीन, प्लास्टिक के चम्मच, डोने, गिलास, आइसक्रीम की स्टिक, प्लेट, कप, कांटे, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बे पर लगने वाली पन्नी, निमंत्रण पत्र, सिगरेट पैकेट, थर्माकोल का सजावटी सामान, पीवीसी बैनर, प्लास्टिक स्टिक वाले ईयरबड, गुब्बारे में लगने वाले प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे समेत 19 सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम के बेचने व इस्तेमाल पर पूर्णतः प्रतिबन्ध लगाया गया। इन आइटम को बेचने व इस्तेमाल करने वालों के खिलाफ पर्यावरण संरक्षण कानून 1986 की धारा 05 के अंतर्गत एवं केंद्रीय नियंत्रण बोर्ड, हरियाणा राज्य प्रदूषण बोर्ड व राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई की जा रही है।
इस वार्ड में ये टीम करेगी कार्रवाई -
अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने के लिए वार्ड नंबर एक से 11 तक सीएसआई हरजीत सिंह व वार्ड 12 से 22 तक सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा को ओवरआल इंचार्ज बनाया गया है। वहीं, वार्ड नंबर 13 व 15 में सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा, वार्ड एक व आठ में सीएसआई हरजीत सिंह, वार्ड 11 व 14 में एसआई गोविंद शर्मा, वार्ड तीन व छह एसआई अमित कुमार, वार्ड 19 व 21 में एएसआई कृष्ण कुमार, वार्ड 10 व 20 में एएसआई कृष्ण कुमार, वार्ड पांच व नौ में एसआई प्रदीप दहिया, वार्ड 16 व 17 में एसआई बिट्टू, वार्ड 12 व 18 में एएसआई सुमित बैंस, वार्ड दो व 22 में एएसआई सतबीर सिंह और वार्ड चार व सात में एएसआई सचिन कांबोज के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है। इन टीमों में अतिक्रमण दस्ता व होमगार्ड के जवान शामिल किए गए है।
READ ALSO - Yamunanagar - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने 5 चोरी की बाइक के साथ 2 युवको को किया गिरफ्तार