दो शातिर बाइक चोर गिरफ्तार, 5 बाइक की बरामद
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने 5 चोरी की बाइक के साथ 2 युवको को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम के उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह, अनिल राणा, कमल, लाभ सिंह, रविंद्र की टीम ने कलानौर बॉर्डर से दो युवकों को गिरफ्तार किया। जो चोरी की बाइक को बेचने के लिए यूपी जा रहे थे। पूछताछ में जिनकी पहचान उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के सरसावा निवासी सलीम व अराईया वाला निवासी प्रवीण के नाम से हुई। आरोपियों ने पहले औरंगाबाद दुकान का शटर तोड़कर दुकान के अंदर खड़ी बाइक 13 अगस्त को चोरी की उसके बाद कैंप सुरेंद्र सकूल के पास से 8 अगस्त को बाइक चोरी की 5 अगस्त को मॉड़ल टाउन से बाइक चोरी की। इसके अलावा आरोपी से दो और बाइक मिली है जिनकी जांच पुलिस कर रही है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। READ ALSO - Yamunanagar - थर्मल पावर प्लांट के ठेकेदार पर फायरिंग करने के मामले में तीसरा आरोपी भी गिरफ्तार