विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाएं अधिकारी-डीसी पार्थ गुप्ता
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि अधिकारी आजादी अमृत महोत्सव वर्ष में जनसेवा को समर्पित होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करें। संबंधित विभागाध्यक्ष अपने अधिकार क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों को बिना किसी विलंब के तय सीमा-सीमा में प्राथमिकता के आधार पर पूरा करवाना सुनिश्चित करें। उपायुक्त सोमवार देर सायं हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की विकास कार्यों से संबंधित विडियो कांफ्रेंस उपरांत अधिकारियों के साथ जिला में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने बारी-बारी से जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी संबंधित विकास कार्यों को निर्धारित समय में पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य में प्रयोग की जा रही सामग्री व मैटिरियल की गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखें।
तालमेल से करें विकास कार्य पूरा अधिकारी - डीसी
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने कहा कि संबंधित विभाग अपने विकास कार्यों को प्रभावी रूप से पूरा करवाने में आपसी तालमेल बनाएं और कार्य समय पर पूरा कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों की पूर्ण रूप से पालना सुनिश्चित की जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों के लिए अलॉट की गई ग्रांट ईमानदारी के साथ विकास कार्यों पर खर्च की जाए। उन्होंने बैठक में मुख्यमंत्री द्वारा जिला के विकास के लिए की गई घोषणाओं की भी प्रगति रिपोर्ट लेते हुए सकारात्मक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभागों से संबंधित विकास कार्यों की नवीनतम रिपोर्ट भेजने और अधूरे कार्य समय पर पूरे करने के निर्देश दिए।