Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - रिहायशी क्षेत्र में चल रही फैक्टरी, मेयर को शिकायत देकर कॉलोनी वासियों ने शिफ्ट करने की रखी मांग

फैक्टरी को औद्योगिक क्षेत्र में ‌शिफ्ट करने की मांग को लेकर मेयर से मिले एकता विहार कॉलोनी के लोग


मेयर ने संबंधित अधिकारी को शिकायत मार्क कर लोगों को दिया उचित कार्रवाई का आश्वासन


यमुनानगर। NEWS - रिहायशी क्षेत्र में बनाई गई प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्टरी को शिफ्ट करने की मांग को लेकर एकता विहार कॉलोनी के लोग मंगलवार को मेयर मदन चौहान से मिले। मेयर को शिकायत देकर कॉलोनी के लोगों ने फैक्टरी से होनी वाली परेशानियां बताई और फैक्टरी को कॉलोनी से औद्योगिक क्षेत्र में शिफ्ट करने की मांग रखी। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारी को उनकी शिकायत मार्क कर उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। एकता विहार कॉलोनी निवासी दीपक शर्मा, जय कुमार, लाभ सिंह, कृष्ण कुमार, साधना शर्मा, अक्षरा, बिल्ला, ममता, सरा, भूपेंद्र सिंह, विकास राणा ने मेयर मदन चौहान को दी शिकायत में बताया कि उनकी कॉलोनी में रिहायशी क्षेत्र के बीच एक प्लास्टिक का सामान बनाने की फैक्टरी है। जब फैक्टरी बनाई गई तो यह सौ गज में थी। लेकिन अब 300 गज में फैल गई है।



पहले फैक्टरी में केवल ग्राउंड फ्लोर पर मशीने रखी हुई थी। लेकिन अब फर्स्ट फ्लोर पर भी नई मशीने लगा दी गई है। फैक्टरी में रोजाना 24 घंटे मशीने चलती है। जिससे इतना अधिक ध्वनि प्रदूषण होता है कि कॉलोनी के बच्चे पढ़ भी नहीं पाते। फैक्टरी की मशीने चलने से होने वाले कंपन से आसपास के घरों कें दरारे आनी शुरू हो गई है। फैक्टरी में आने वाले ट्रकों से गलियों में बने शौचालयों के गड्डों को बहुत खतरा है। गली में छोटे बच्चे खेलते फिरते है। फैक्टरी में आने वाले ट्रकों की वजह से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। कॉलोनी के लोगों का आरोप है कि यह फैक्टरी अवैध है। फिर भी बिजली निगम ने फैक्टरी के बाहर 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया। इसकी जांच की जाए। कॉलोनी वासियों ने बताया कि फैक्टरी की वजह से सभी लोग परेशान है। उन्हें अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उनकी मांग है कि फैक्टरी को उनकी कॉलोनी से औद्योगिक क्षेत्र में शिफ्ट किया जाए। ताकि कॉलोनी के लोगों को फैक्टरी से होने वाली दिक्कतों से राहत मिल सके। मेयर मदन चौहान ने उनकी शिकायत को संबंधित अधिकारी को मार्क करके उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि शहर में कहीं भी अवैध कार्य नहीं होने दिया जाएगा। फैक्टरी अवैध है या नहीं, इसकी भी जांच कराई जाएगी। कॉलोनी के लोगों को होनी वाली परेशानियों को जल्द दूर किया जाएगा।


READ ALSO - Chandigarh - ट्रांसफर ड्राइव पर शिक्षा मंत्री कंवरपाल का बयान - शिक्षक संगठनों की शिकायतों और सुझावों पर भी हो रहा अमल

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads