इको फ्रेंडली राखी बनाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने की अनूठी पहल
यमुनानगर | NEWS - उत्थान अध्ययन एवं विकास संस्थान की कोशिश इकाई के मानसिक मंदित व मूक बधिर बच्चों ने स्कूल प्रांगण में रोपण योग्य बीजों द्वारा राखी बनाई जिसमें ज्वार, भिंडी, तोरी, लौकी ,पेठा आदि बीजों द्वारा बच्चों ने सुंदर-सुंदर राखियां बनाकर बच्चों ने वातावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखने का संदेश दिया। इस अवसर पर उत्थान संस्थान की निर्देशिका डॉक्टर अंजू बाजपेई ने बताया कि हमारे बच्चों द्वारा बनाई गई राखियां इको फ्रेंडली हैं। लोगों को इसी प्रकार की राखियों को उपयोग में लाना चाहिए क्योंकि रक्षाबंधन के अवसर पर बांधी गई राखियां खोलने के बाद इन्हें जमीन या गमले में रोपित कर सकते हैं। समय आने पर ज्यों ज्यों पौधा फल फूलेगा उसी प्रकार पर्यावरण के साथ हमारा रिश्ता भी मजबूत होगा। इस तरह हम भाई-बहन के अटूट बंधन को जीवंत कर सकते हैं।
इस अवसर पर पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंघल ने बच्चों द्वारा बनाई गई पर्यावरण संरक्षित राखियो की सराहना की व इस विषय में लोगों को जागरूक करने की भी बात कही। उन्होंने बच्चों से राखी बंधवाई और उन्हें गिफ्ट दिए। इस अवसर पर उत्थान संस्थान की कोशिश इकाई के प्रधानाचार्य रविंद्र मिश्रा,स्वाति व चाइल्ड लाइन की कोऑर्डिनेटर शेफाली,हनी,सुमित आदि उपस्थित रहे।