𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐌𝐋𝐀𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐬𝐞𝐞𝐤 𝐚𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫𝐬 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐚𝐥𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐧 𝐢𝐦𝐩𝐨𝐫𝐭𝐚𝐧𝐭 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐢𝐧𝐜𝐥𝐮𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐀𝐠𝐧𝐞𝐞𝐩𝐚𝐭𝐡 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞, 𝐫𝐞𝐜𝐨𝐫𝐝 𝐮𝐧𝐞𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐦𝐞𝐧𝐭, 𝐜𝐨𝐥𝐥𝐚𝐩𝐬𝐞𝐝 𝐥𝐚𝐰 𝐚𝐧𝐝 𝐨𝐫𝐝𝐞𝐫, 𝐢𝐥𝐥𝐞𝐠𝐚𝐥 𝐦𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠, 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐨𝐫𝐫𝐮𝐩𝐭𝐢𝐨𝐧, 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧𝐭𝐨𝐱𝐢𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧, 𝐝𝐢𝐬𝐩𝐥𝐚𝐜𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐤 𝐦𝐢𝐧𝐢 𝐬𝐞𝐜𝐫𝐞𝐭𝐚𝐫𝐢𝐚𝐭, 𝐰𝐚𝐭𝐞𝐫 𝐥𝐨𝐠𝐠𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐜𝐫𝐨𝐬𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐲 𝐬𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐕𝐢𝐝𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐚𝐛𝐡𝐚.
हाइलाइट्स
- विधानसभा सत्र में दर्जनभर मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस विधायकों ने दिए प्रस्ताव
- अग्निपथ, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, नशे, कानून व्यवस्था, अवैध खनन जैसे मुद्दों पर सरकार से जवाब मांगेगी कांग्रेस
- हमारी सरकार बनने पर कर्मचारियों को दिया जाएगा पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ
- हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को मिलेगी 6000 रुपये पेंशन, स्वघोषित आय बनेगी पैमाना
- गठबंधन सरकार द्वारा काटी गई पेंशन को फिर से किया जाएगा बहाल
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। विधानसभा सत्र में अग्निपथ योजना, रिकॉर्ड बेरोजगारी, जर्जर कानून व्यवस्था, अवैध माइनिंग, बढ़ते भ्रष्टाचार, बढ़ते नशे, रोहतक लघु सचिवालय के विस्थापन, प्रदेशभर में जलभराव समेत दर्जनभर मुद्दों पर कांग्रेस विधायक गठबंधन सरकार से जवाब मांगेंगे।
इन मुद्दों पर चर्चा की मांग को लेकर पार्टी विधायकों ने स्पीकर को ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव दिए हैं। यह जानकारी पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों को दी। हरियाणा कांग्रेस विधायक दल की बैठक के बाद हुड्डा पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे।
𝐒𝐩𝐞𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐫𝐞𝐩𝐨𝐫𝐭𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠, 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐫𝐞𝐢𝐭𝐞𝐫𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚 𝐩𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐑𝐬 𝟔𝟎𝟎𝟎 𝐩𝐞𝐫 𝐦𝐨𝐧𝐭𝐡 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐠𝐢𝐯𝐞𝐧 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐥𝐝𝐞𝐫𝐥𝐲, 𝐰𝐡𝐞𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐢𝐬 𝐟𝐨𝐫𝐦𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞. “𝐓𝐡𝐞 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐫𝐞𝐬𝐭𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐥𝐝𝐞𝐫𝐥𝐲, 𝐰𝐡𝐨𝐬𝐞 𝐩𝐞𝐧𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐜𝐮𝐭 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐫𝐞𝐭𝐞𝐱𝐭 𝐨𝐟 𝐟𝐚𝐦𝐢𝐥𝐲 𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭𝐢𝐭𝐲 𝐜𝐚𝐫𝐝 𝐨𝐫 𝐢𝐧𝐜𝐨𝐦𝐞,” 𝐡𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐚𝐧𝐝
चंडीगढ़ आवास पर पार्टी विधायकों की बैठक में विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद हुड्डा ने दोहराया कि प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने पर बुजुर्गों को 6000 रुपये महीना पेंशन दी जाएगी। परिवार पहचान पत्र या आय का बहाना बनाकर जिन बुजुर्गों की पेंशन मौजूदा सरकार ने काटी है।
आने वाली सरकार उनकी पेंशन को फिर से बहाल करेगी। हुड्डा ने स्पष्ट किया कि उनकी सरकार में पहले की तरह स्वघोषित (सेल्फ डिक्लेरेशन) आय के आधार पर पेंशन दी जाएगी। साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ दिया जाएगा।
हुड्डा ने कहा कि प्रदेश की जनता के सामने समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। विधानसभा में जनता के तमाम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा के लिए कम से कम 15 दिनों का सत्र बुलाया जाना चाहिए। लेकिन इस सरकार का रवैया हमेशा जवाबदेही से पल्ला झाड़ने वाला रहा है।
मुद्दों को हाथ लगाकर भागना सरकार की आदत बन चुकी है। लेकिन कांग्रेस सदन से लेकर सड़क तक जनहित के मुद्दों को लेकर संघर्ष करेगी। इसी कड़ी में 5 तारीख को सभी जिलों और राजधानी चंडीगढ़ में कांग्रेस द्वारा महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
𝐑𝐞𝐬𝐩𝐨𝐧𝐝𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐚 𝐪𝐮𝐞𝐬𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐊𝐮𝐥𝐝𝐞𝐞𝐩 𝐁𝐢𝐬𝐡𝐧𝐨𝐢 𝐣𝐨𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏, 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐡𝐞 𝐢𝐬 𝐟𝐫𝐞𝐞 𝐭𝐨 𝐭𝐚𝐤𝐞 𝐚 𝐝𝐞𝐜𝐢𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐧 𝐡𝐢𝐬 𝐩𝐨𝐥𝐢𝐭𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐟𝐮𝐭𝐮𝐫𝐞. “𝐀𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐡𝐢𝐬 𝐫𝐞𝐬𝐢𝐠𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧, 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐢𝐬 𝐚𝐥𝐥 𝐬𝐞𝐭 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐛𝐲-𝐞𝐥𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐭𝐨 𝐛𝐞 𝐡𝐞𝐥𝐝 𝐢𝐧 𝐀𝐝𝐚𝐦𝐩𝐮𝐫. 𝐒𝐞𝐧𝐢𝐨𝐫 𝐁𝐉𝐏 𝐥𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐁𝐢𝐫𝐞𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐡𝐢𝐦𝐬𝐞𝐥𝐟 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐧𝐞𝐢𝐭𝐡𝐞𝐫 𝐁𝐢𝐬𝐡𝐧𝐨𝐢'𝐬 𝐝𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐡𝐚𝐫𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐚𝐫𝐭𝐲 𝐧𝐨𝐫 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐁𝐉𝐏 𝐛𝐞𝐧𝐞𝐟𝐢𝐭 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐡𝐢𝐦 𝐣𝐨𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐁𝐉𝐏,” 𝐡𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝.
कुलदीप बिश्नोई के भाजपा में जाने बारे पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने कहा कि बिश्नोई अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं। उनके इस्तीफा देने के बाद आदमपुर में होने वाले उपचुनाव के लिए कांग्रेस पूरी तरह तैयार है। खुद बीजेपी के वरिष्ठ नेता बीरेंद्र सिंह कह चुके हैं कि ना बिश्नोई के कांग्रेस से जाने का पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा और ना बीजेपी में शामिल होने से बीजेपी को कोई फायदा होगा।
कांग्रेस द्वारा विधानसभा में लगाए गए प्रस्तावों की सूची-
1. स्थगन प्रस्ताव राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति पर
2. स्थगन प्रस्ताव राज्य में व्याप्त भ्रष्टाचार पर
3. छोटी अवधि की चर्चा सशस्त्र बलों में अग्निपथ भर्ती की नीति के विरुद्ध
4. प्रस्ताव पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में हरियाणा राज्य का हिस्सा
5. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव राज्य में बढ़ती बेरोजगारी पर
6. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव राज्य में अवैध खनन पर
7. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव राज्य में नशीली दवाओं के खतरे पर
8. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव सामान्य भूमि ग्राम शामलात पर
9. ध्यानाकर्षण प्रस्ताव पंचायत निधि का उपयोग न करने पर
10. अन्य
List of resolutions moved by Congress in the Vidhan Sabha-
1. Adjournment motion on the deteriorating law and order situation in the state
2. Adjournment motion on corruption prevailing in the state
3. Short term discussion against the policy of Agneepath recruitment in the armed forces
4. Proposal Panjab University Chandigarh to be part of Haryana State
5. Calling Attention Motion on Rising Unemployment in the State
6. Calling Attention Motion on Illegal Mining in the State
7. Calling Attention Motion on Drug Danger in the State
8. Calling Attention Motion on Common Land Village Shamlat
9. Calling Attention Motion on non-utilization of Panchayat Fund
10. Others
ये
भी पढ़ें..
