सहारनपुर रोड, शादीपुर रोड, रादौर रोड पर निगम ने की छापेमारी, 8500 रुपये वसूला जुर्माना
यमुनानगर। NEWS - सिंगल यूज प्लास्टिक बेचने वालों पर निगम की कार्रवाई जारी है। मंगलवार को यमुनानगर जोन की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलिथीन बेचने वाले 15 दुकानदारों के चालान काटे। इस दौरान उनसे निगम की टीम ने 8500 रुपये जुर्माना वसूला। यह कार्रवाई निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर की गई। सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने के लिए निगम द्वारा जगाधरी जोन में सीएसआई हरजीत सिंह व यमुनानगर जोन में सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा के नेतृत्व में टीमें गठित की गई है। यमुनानगर जोन में एसआई गोविंद शर्मा, एसआई बिट्टू, एएसआई सुमित बैंस, एएसआई कृष्ण राणा, अमर सिंह, रामकेश, राकेश, धर्मवीर व होमगार्ड के जवानों की टीम ने सहारनपुर रोड, शादीपुर रोड, रादौर रोड पर छापेमारी की। इस दौरान निगम की टीम ने 15 दुकानदारों के पास से सिंगल यूज प्लास्टिक व प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की गई। सभी 15 दुकानदारों का निगम अधिकारियों ने मौके पर ही चालान कर रुपये जुर्माना राशि वसूली।