उपायुक्त ने जिला सचिवालय के सभागार में सीएम घोषणाओं के विकास कार्यो को लेकर की बैठक, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सीएम अनाउंसमैंट के तहत सभी विकास कार्यो का तेजी से एस्टिमेट बनाए ताकि विकास कार्यों को आगे बढ़ाया जा सकें। उन्होंने कहा कि यदि कोई अधिकारी काम करने में आना-कानी करता है उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त ने मंगलवार को सचिवालय के सभागार में सीएम अनाउंसमैंट से जुड़े विकास कार्यो की समीक्षा के लिए अधिकारियों की बैठक ले रहे थे। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री ने जिले के लिए जो भी घोषणाएं की है उन पर शीघ्र काम शुरू किया जाए। पहले विकास कार्य का एस्टिमेट बनाए उसके बाद ही मुख्यालय को आगामी कार्य के लिए भेजे।
डीसी ने हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड के अधिकारी को सख्त निर्देश दिए कि उनके कार्यालय द्वारा 41 विकास कार्य करवाने है परंतु अभी तक इन विकास कार्यो का विभाग द्वारा एस्टिमेट नही भेजा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 15 दिनों में सभी विकास कार्यो का एस्टिमेट बना कर मुख्यालय भेजे। उपायुक्त ने जन स्वास्थ्य विभाग, उत्तरी हरियाणा बिजली वितरण निगम, सिंचाई विभाग, स्वास्थ्य विभाग, लोक निर्माण विभाग से सम्बंधित विभागों के द्वारा किए जाने वाले विकास कार्यो की भी समीक्षा की और अधिकारियों को कहा कि सभी विभाग के अधिकारी अपने से सम्बंधित सभी विकास कार्यो को पूरा करें कोई भी कार्य पैंडिंग न रहे। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि वह अपनी जिम्मेवारी समझे। इस मौके पर अतिरिक्त उपायुक्त एवं नगर निगम के आयुक्त आयुष सिन्हा, रादौर के एसडीएम सतिन्द्र सिवाच, सीटीएमअशोक कुमार, डीडीपीओ शंकर लाल गोयल सहित विकास कार्यो से जुड़े विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।