पांच शातिर चोर गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - थाना बुडिया पुलिस की टीम ने 5 चोरों को गिरफ़्तार किया है, जिन्होंने कमरों व खिड़कियों में लगी लोहे की ग्रिल चोरी की थी। आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहा से उसे न्यायिक में भेज दिया। थाना प्रबंधक पूर्ण सिंह ने बताया कि गांव परवालों वासी मंगतराम पुत्र राजेंद्र कुमार ने शिकायत दी कि 28/29 जुलाई की रात को कोई नाम पता ना मालूम चोर उसके गांव परवालों में बने कमरों व खिड़कियों में लगे लोहे की ग्रिलो व अन्य लोहे के सामान को चोरी करके ले गया है। इस शिकायत पर एएसआई जुल्फकार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए गांव परवालों वासी रामवीर पुत्र सुभाष चंद्र, सुनील पुत्र सुभाष, संजय पुत्र दर्शन लाल, सूर्यकांत पुत्र सुरेश कुमार, राजू पुत्र लालचंद को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी बरामद की गई। आरोपियों को आज अदालत में पेश किया। जो माननीय अदालत ने आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
READ ALSO - Yamunanagar - कार में नशे की तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार