स्काऊट में भाग लेकर छात्रों को सामाजिक जीवन में अन्य लोगों के लिए उपायोगी होने का अवसर मिलता है. इससे छात्रों में देशभक्ति की भावना भी पैदा होती है.
प्रशिक्षण शिविर से लौटे गुरचरण सिंह ने बताया कि शिविर में दौरान छात्रों को स्काऊट प्रतिज्ञा, नियम, प्राथमिक उपचार, कम्पास से दिशाओं को ज्ञान, तंबू लगाना, गांठे लगाना, डूबते व्यक्ति को बचाना इत्यादि महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई है, जो बच्चों के लिए काफी उपयोगी होती है। इस दौरान बच्चों को पौधारोपण व प्रर्यावरण सरंक्षण के बारे भी जानकारी दी गई है।
उन्होंने कहा कि स्काऊट में भाग लेकर छात्रों को सामाजिक जीवन में अन्य लोगों के लिए उपायोगी होने का अवसर मिलता है। इससे छात्रों में देशभक्ति की भावना भी पैदा होती है। छात्र जीवन में अगर छात्र इस प्रकार के कार्यक्रमों में हिस्सा लेता है तो उसका भविष्य सुखद रास्ते की ओर बढ़ता है।
इसलिए छात्रों को अपने छात्र जीवन में इस प्रकार के कार्यो में अपनी भागीदारी अवश्य निभानी चाहिए। इस अवसर पर मानसिंह, गुरप्रीत सिंह, सपन कुमार, सतीश कुमार, सुबोध शर्मा व घनश्याम इत्यादि मौजूद रहे।
ये
भी पढ़ें..
.png)









