Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Radaur- सावधान-नगरपालिका प्रशासन सोया हुआ है इसलिए गौवंश पहरेदारी पर है


गौवंशो की लगातार बढ़ रही है संख्या, दिन में कूडे में मुंह मारते तो रात में झुंडो की शक्ल में सड़कों पर जमा रहते है गौवंश.



रादौर, डिजिटल डेक्स।। बेसहारा गौवंशों की संख्या कस्बे में लगातार बढ़ रही है, जो न केवल दुर्घटनाओं को न्यौता दे रहे है बल्कि साथ लगते किसानों के लिए भी परेशानी का कारण बने हुए है। कई बार गौवंशो के कारण दुर्घटनाएं हो भी चुकी है। 

हालत ऐसी है कि दिन के समय सड़कों व इधर उधर घुमने वाले यह गौवंश रात्रि के समय मुख्य बाजार व चौराहों इत्यादि पर अपना डेरा लगा लेते है। रात के समय गौवंशो के झुंडों को देखकर मानों ऐसा प्रतीत होता है कि यह गौवंश नपा प्रशासन की पहरेदारी का काम कर रहे है और नपा प्रशासन अपनी कुंभकर्णी नींद सोया हुआ है। 


कई बार कस्बे के लोग इन्हें पकड़वाकर गौशाला भिजवाने की मांग कर चुके है लेकिन अभी तक इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है। लोगों ने जिला उपायुक्त से मामलें में हस्तक्षेप करते हुए जल्द से जल्द गौवंशो को पकड़कर गौशाला भिजवाने की मांग की है।

स्थानीय निवासी रमेश कुमार, रवि कुमार, संजू, बलदेव, रामकुमार, श्रवण, अशोक, संदीप, ईशू इत्यादि का कहना है कि बेसहारा गौवंश न केवल लोगों के लिए परेशानी का कारण बने हुए है बल्कि खुद ही इनकी दुर्गति हो रही है। दिनभर गौवंश कूडे के ढेरों में कहीं न कहीं मुंह मारते देखे जाते है। 

एक ओर तो सरकार गौवंशो को बचाने का प्रयास कर रही है वही दूसरी ओर प्रशासन की लापरवाही व अनदेखी के चलते इनकी दुर्गति हो रही है। कुछ गौवंश सड़को किनारे किसानों के खेतों में घुस जाते है जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। वहीं सड़को पर घुम रहे गौवंश दुर्घटना का कारण भी बन रहे है। कई बार खुद भी वाहन की चपेट में आने से दुर्घटना का शिकार होकर बेमौत मर जाते है। 

कई गौवंश ऐसे है जो उनके पास से गुजर रहे लोगों को मारने को दौडते है। जिससे शहर में पहले भी कई हादसे हो चुके है। लेकिन नपा प्रशासन उनसे कोई सुध नहीं ले रहा है। दिनभर इधर उधर घूमने के बाद रात होते ही यह गौवंश सड़को के बीचोबीच व चौंको पर डेरा लगा लेते है। जिससे वाहन चालकों को इनसे बचकर निकलना पड़ता है। 

अगर यही स्थिति रही तो जल्द ही गौवंशो की बढ़ती संख्या लोगों के लिए बड़ी परेशानी का कारण बन जाएगी। लेकिन नपा प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। कई बार कस्बे के लोग इन्हें पकड़वाने की मांग कर चुके है लेकिन उनकी इस मांग पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। अब उन्होंने जिला उपायुक्त से मामले में हस्तक्षेप करते हुए इस समस्या के समाधान की मांग की है।

सचिव, जतिंद्र शर्मा ने बताया कि नपा हाऊस की बैठक होनी है। उसमें इस समस्या को लेकर विचार किया जाएगा। हाऊस की परमिशन होने पर इसको लेकर टेंडर लगाया जाएगा। जिसके बाद इस समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें..

















Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads