मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला किया दर्ज
यमुनानगर | NEWS - छछरौली के खेड़ा मोहल्ला निवासी हरप्रीत सिंह 35 वर्षीय युवक की डेड बॉडी छछरौली के जंगल में पुलिया के पास पड़ी हुई मिली। मृतक के बाजू में इंजेक्शन लगाने वाली संरिज की सूई भी लगी हुई थी। सूचना पाकर पुलिस व परिजन मौके पर पहुंचे, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छछरौली खेड़ा मोहल्ला निवासी परमिंदर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका छोटा भाई हरप्रीत सिंह गुड़गांव की एक कंपनी में नौकरी करता था। जो पिछले कई दिन से घर पर ही रह रहा था। हरप्रीत सिंह कल से घर से लापता था। जिसकी हमने अपने स्तर पर यहां वहां उसके दोस्तों व रिश्तेदारों के पास फोन करके पता किया पर कहीं भी पता नहीं चला। उसने बताया कि परिवार सोच रहे था कि शायद अपने दोस्तों के साथ कहीं घूमने चला गया है। सोमवार दोपहर को उनको सूचना मिली कि छछरौली के जंगल में उसके भाई हरप्रीत सिंह शव मिला है। मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की गई। मेरा भाई 2 दिन से घर से लापता था। जिसकी किसी ने रंजीसन हत्या कर दी है। उसकी पीठ पर कई जगह चोट के निशान भी है जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसके साथ किसी ने मारपीट की है। जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक हरप्रीत सिंह के भाई परमिंदर सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
थाना छछरौली प्रभारी लज्जाराम का कहना है कि छछरौली के जंगल में शव पड़े होने की सूचना मिली थी। जिसकी शिनाख्त हरप्रीत सिंह खेड़ा मोहल्ला निवासी छछरौली के रूप में हुई है। मृतक के भाई परविंदर सिंह की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है।
READ ALSO - Yamunanagar - राहुल हुडा ने यमुनानगर डीसी के पद पर सम्भाला कार्यभार