एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
एसआई राजेश कुमार ने बताया कि वह टीम के साथ जेएमआईटी कालेज के समीप मौजूद थे। तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि छोटाबांस का एक युवक गांजे को बेचने का कार्य करता है। अगर उसे समय रहते पकड़ा जाए तो उससे गांजा बरामद किया जा सकता है।
सूचना पर उन्होंने टीम का गठन किया और रेड के लिए टीम के साथ निकल गए। जब वह छोटाबांस के शिव मंदिर के पास पहुंचे तो मुखबर ने एक युवक की ओर इशारा कर बताया कि यही वह युवक है। जिस पर उन्होंने उस युवक को दबोच लिया और नियमानुसार उनकी जांच की। जिसके पास से करीब 2 किलोग्राम गांजा बरामद है। युवक की पहचान सूरज निवासी डेहा बस्ती के रूप में हुई।
ये
भी पढ़ें..