लापरवाही के चलते मोहाली में हो चुका है हादसा, नपा प्रशासन को रखनी होगी पैनी नजर !
लेकिन झूला झूलते समय सुरक्षा व्यवस्था एक बड़ा सवाल होगा। क्योंकि पिछले दिनों मोहाली में एक झूले के टूट जाने से दर्जनों लोग घायल हो गए थे। जिन्हें गंभीर चोटे आई थी। ऐसे में प्रशासन को रादौर में मेले के दौरान लगने वाले झूलों की व्यवस्था पर कड़ी नजर रखनी होगी।
नगरपालिका की ओर से जारी एनओसी में झूला प्रबंधकों को कुछ दिशा निर्देश भी दिए गए है। जिसमें झूला लगाने की जगह पर दो गेट की व्यवस्था करनी होगी। अग्रिश्मन यंत्रों का प्रबंध करना, अधिक टेंट की व्यवस्था झूलों की जगह पर न होना, साफ सफाई, पीने के पानी की व्यवस्था करना भी झूला प्रबंधकों की जिमेंदारी है।
झूला क्षेत्र में प्लास्टिक का प्रयोग बैन रहेगा। झूलों के लिए ध्वनिमुक्त जनरेटर का प्रबंध उन्हें करना होगा। कोविड़ नियमों का पालन होना भी अनिवार्य किया गया है। किसी भी नियम की पालना न होने पर नपा प्रशासन अनुमति को रद्द कर सकता है।
लेखाकार नीरज कांबोज व संजीव सैनी ने बताया कि झूलों की व्यवस्था हो जाने के बाद झूला स्थल का समय समय पर निरीक्षण किया जाएगा। मेला प्रबंधकों को जारी दिशा निर्देशों की पालना न होने पर उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
ये
भी पढ़ें..